POK में मिला आतंकी का सिर कटा शव, जम्मू आर्मी कैंप पर 2018 हमले का मास्टरमाइंड था ख्वाजा शाहिद

Mastermind Of 2018 Attack: जम्मू आर्मी कैंप पर 2018 हमले का मास्टरमाइंड पीओके में मृत पाया गया। सूत्रों का कहना है कि ख्वाजा शाहिद ने जम्मू के सुंजुवान में एक सैन्य शिविर पर आतंकी हमले की योजना बनाई थी। हमले में छह जवान और एक सैन्य अधिकारी शहीद हो गए थे।

एक और भारत विरोधी पाकिस्तानी आतंकी का हुआ THE END!

Terrorist News: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में एक मोस्ट वांटेड लश्कर आतंकी के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। टाइम्स नाउ को सूत्रों ने बताया कि लश्कर का एक आतंकवादी, जिसे जम्मू में एक आर्मी कैंप पर 2018 के हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है, बीते रविवार की देर रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मृत पाया गया। सूत्रों ने बताया कि ख्वाजा शाहिद का शव 'सिर कटा हुआ' पाया गया। उनके अपहरण की रिपोर्ट के कुछ ही दिन बाद उनका शव मिला था। सूत्रों का कहना है कि शाहिद ने जम्मू के सुंजुवान में एक सैन्य शिविर पर आतंकी हमले की योजना बनाई थी। हमले में छह जवान और एक सैन्य अधिकारी शहीद हो गए थे। हमले में एक नागरिक की भी मौत हो गई थी।

20 महीनों में मारा गया 18वां भारत विरोधी आतंकी

24 घंटे तक चले ऑपरेशन में सेना की जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। शाहिद कथित तौर पर 20 महीनों में मारा जाने वाला 18वां भारत विरोधी आतंकवादी है। पिछले महीने, जैश प्रमुख मसूद अजहर के भरोसेमंद जनजातीय नेता दाउद मलिक को उत्तरी वजीरिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी थी। यह घटना हाल ही में कराची के मध्य में हाफिज सईद के करीबी सहयोगी मुफ्ती कैसर फारूक की हत्या के बाद हुई। डेरा इस्माइल खान के रहने वाले फारूक का विश्व स्तर पर नामित आतंकवादी हाफिज सईद के साथ गहरा संबंध था, ऐसे में उसकी हत्या लश्कर-ए-तैयबा के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

पाकिस्तान में लगातार हो रहा है आतंकियों का सफाया

पाकिस्तान में भारत विरोधी आतंकवादियों और कार्यकर्ताओं की हत्याओं का सिलसिला जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के संचालक मिस्त्री जहूर इब्राहिम उर्फ जाहिद अखूंद, जो आईसी-814 विमान के अपहरणकर्ता था, के साथ शुरू हुई। जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य जाहिद अखूंद अज्ञात बंदूकधारियों का शिकार बन गया, उसे पास से सिर में दो बार गोली मारी गई थी।

End Of Feed