Pune H3N2 Virus: पुणे में H3N2 वायरस का कहर, ICU बच्चों से फुल, 5 से कम उम्र वालों को ज्यादा खतरा

H3N2 virus in pune kids: महाराष्ट्र के पुणे जिले में इन दिनों H3N2 वायरस बच्चों के लिए खतरा बन गया है, इसकी चपेट में पांच साल से कम उम्र के बच्चे आ रहे और शहर के अस्पतालों में ICU फुल हो गए हैं।

kids down with H3N2 in pune

प्रतीकात्मक फोटो

H3N2 virus in pune: महाराष्ट्र के पुणे जिले में H3N2 वायरस बच्चों के लिए जानलेवा बनता दिख रहा है, बताया जा रहा है कि यहां के अस्पताल के ICU बच्चों से भरे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक इसका सबसे बुरा असर 5 साल के कम उम्र के बच्चों पर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते शहर के अस्पतालों के ICU में जगह नहीं है।

डॉक्टर ने बताया कि न केवल H3N2 बल्कि कोविड-19 और H1N1 संक्रमण मामले भी यहां पर बढ़े हुए हैं। इस स्थिति के चलते सांस संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं वहीं महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक H3N2 के कारण बड़ी संख्या में बच्चे अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। बच्चों में ज्यादातर दिक्कत सांस फूलने को लेकर हो रही है।

बच्चों की बढ़ती संख्या पर डॉक्टरों ने चिंता जाहिर की

इनमें से खासकर 5 साल से कम उम्र के बच्चों की गिनती ज्यादा ही है जो कि संक्रमण के बाद इलाज के लिए अस्पताल आ रहे हैं वहीं पुणे में एच3एन2 वायरस को लेकर बच्चों की बढ़ती संख्या पर डॉक्टरों ने चिंता जाहिर की है और कहा कि इससे निपटने के लिए डॉक्टरों की टीम मुस्तैद है।

वहीं हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि पीड़ित बच्चों पर एंटीबायोटिक दवाओं का भी असर नहीं हो रहा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) ने भी इसे लेकर आंकड़े जारी किए हैं।

देश में तीसरी मौत इस घातक वायरस से हुई

हरियाणा, कर्नाटक के बाद अब H3N2 Virus से गुजरात में पहली मौत का मामला सामने आया है, राज्य के बडोदरा में एक महिला की मौत इस घातक वायरस से हुई है, 58 साल की महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया डॉक्टरों के अनुसार वह हाइपरटेंशन की मरीज थी और वेंटीलेटर पर थी साथ ही उसे पहले से भी कई बीमारियां थीं।

इससे पहले H3N2 वायरस से दो लोगों की मौत हुई थी

गौर हो कि इससे पहले H3N2 वायरस से दो लोगों की मौत हो गई है इनमें एक व्यक्ति की मौत हरियाणा और दूसरे की कर्नाटक में हुई थी, वहीं ताजा मामले में वडोदरा में एच3एन2 वायरस से हुई मरीज की मौत की जांच के लिए सैंपल अहमदाबाद भेज दिए गए हैं जहां इस मामले की गहन जांच की जाएगी।

H3N2 के लक्षण

इससे पहले H3N2 वायरस से एक मौत कर्नाटक में और दूसरी हरियाणा में हुई थी वहीं H3N2 के लक्षणों की बात करें तो-सर्दी, खांसी, बुखार के साथ ही सांस फूलने जैसी समस्या इसकी वजह सकती है यह वायरस काफी खतरनाक बताया जा रहा है और अब ये जानलेवा हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited