Pune H3N2 Virus: पुणे में H3N2 वायरस का कहर, ICU बच्चों से फुल, 5 से कम उम्र वालों को ज्यादा खतरा

H3N2 virus in pune kids: महाराष्ट्र के पुणे जिले में इन दिनों H3N2 वायरस बच्चों के लिए खतरा बन गया है, इसकी चपेट में पांच साल से कम उम्र के बच्चे आ रहे और शहर के अस्पतालों में ICU फुल हो गए हैं।

प्रतीकात्मक फोटो

H3N2 virus in pune: महाराष्ट्र के पुणे जिले में H3N2 वायरस बच्चों के लिए जानलेवा बनता दिख रहा है, बताया जा रहा है कि यहां के अस्पताल के ICU बच्चों से भरे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक इसका सबसे बुरा असर 5 साल के कम उम्र के बच्चों पर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते शहर के अस्पतालों के ICU में जगह नहीं है।

संबंधित खबरें

डॉक्टर ने बताया कि न केवल H3N2 बल्कि कोविड-19 और H1N1 संक्रमण मामले भी यहां पर बढ़े हुए हैं। इस स्थिति के चलते सांस संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं वहीं महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक H3N2 के कारण बड़ी संख्या में बच्चे अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। बच्चों में ज्यादातर दिक्कत सांस फूलने को लेकर हो रही है।

संबंधित खबरें

बच्चों की बढ़ती संख्या पर डॉक्टरों ने चिंता जाहिर की

संबंधित खबरें
End Of Feed