Anti Sikh Riots Case: सिखों को मार डालो, टाइटलर ने भीड़ से कहा था- गवाह का चार्जशीट में दावा

सिख अंगरक्षकों द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के एक दिन बाद एक नवंबर, 1984 को नयी दिल्ली के पुल बंगश क्षेत्र में तीन लोगों की हत्या कर दी गई और एक गुरुद्वारे में आग लगा दी गई थी।

जगदीश टाइटलर पर दर्ज है हत्या का केस

कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर सिख विरोध दंगों में बुरी तरह फंसते दिख रहे हैं। उनके खिलाफ दाखिल चार्जशीट में गवाहों ने ऐसे-ऐसे दावे किए हैं कि अगर वो कोर्ट में साबित हो गए तो टाइटलर को कड़ी सजा हो सकती है।

कोर्ट में पेश हुए टाइटलर

कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर एक नवंबर, 1984 को गुरुद्वारा पुल बंगश के सामने जैसे ही सफेद रंग की अंबेसडर कार से उतरे उन्होंने चीखते हुए कहा- "सिखों को मार डालो...उन्होंने हमारी मां की हत्या की है।" जिसके बाद जल्द ही, सिख धर्म स्थल पर तीन लोग मृत पड़े थे। यह बयान पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ दायर एक पूरक आरोपपत्र का हिस्सा है, जिसके कारण उन्हें 1984 के सिख विरोधी दंगों से संबंधित मामले में एक आरोपी के रूप में अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट विधि गुप्ता आनंद के समक्ष शनिवार को पहली बार पेश होना पड़ा।

पुल बंगश इलाके का है मामला

सिख अंगरक्षकों द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के एक दिन बाद एक नवंबर, 1984 को नयी दिल्ली के पुल बंगश क्षेत्र में तीन लोगों की हत्या कर दी गई और एक गुरुद्वारे में आग लगा दी गई थी। एक बयान में दावा किया गया है कि कार से उतरने के बाद टाइटलर ने वहां जुटे अपने समर्थकों को फटकारते हुए कहा-"मैंने तुम्हें पूरी तरह आश्वस्त किया था कि तुम पर कोई प्रभाव (नुकसान) नहीं पड़ेगा। तुम बस सिखों की हत्या करो।"

End Of Feed