अश्लील वीडियो की जांच के लिए सोमैया ने फड़णवीस को लिखा पत्र, बोले-किसी महिला से गलत बर्ताव नहीं किया
Kirit Somaiya News : मंगलवार सुबह अपने एक ट्वीट में सोमैया ने कहा, 'मेरा एक वीडियो क्लिप एक न्यूज चैनल पर दिखाया गया। दावा किया जा रहा है कि मैंने कई महिलाओं को परेशान और प्रताड़ित किया है और इस तरह के कई वीडियो उनके पास हैं।
भाजपा नेता किरीट सोमैया कथित रूप से अश्लील वीडियो सामने आया है।
Kirit Somaiya News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता किरीट सोमैया ने उस अश्लील वीडियो की प्रामाणिकता की जांच कराने के लिए डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस को पत्र लिखा है जिसमें उन्हें कथित रूप से 'आपत्तिजनक अवस्था' में दिखाया गया है। यह वीडियो सोमवार शाम को एक मराठी न्यूज चैनल पर प्रसारित हुआ। इसके बाद यह क्लिप वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हंगामा मच गया है। इस वीडियो में सोमैया के होने का दावा किया जा रहा है।
सोमवार को एक न्यूज चैनल पर प्रसारित हुआ वीडियो
मंगलवार सुबह अपने एक ट्वीट में सोमैया ने कहा, 'मेरा एक वीडियो क्लिप एक न्यूज चैनल पर दिखाया गया। दावा किया जा रहा है कि मैंने कई महिलाओं को परेशान और प्रताड़ित किया है और इस तरह के कई वीडियो उनके पास हैं। दावा यह भी है कि मेरे खिलाफ कई शिकायतें की गई हैं। जबकि मैंने कभी किसी महिला के साथ बुरा बर्ताव नहीं किया है। मैं देवेंद्र फड़णवीस से इन आरोपों एवं वीडियो की प्रामाणिकता की जांच करने का अनुरोध करता हूं।'
क्लिप वायरल होने के बाद निशाने पर आए सोमैया
इस कथित वीडियो के सामने आने के बाद सोमैया शिवसेना उद्धव गुट एवं एनसीपी शरद पवार गुट के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। इन नेताओं का दावा है कि सोमैया के इस तरह के कई वीडियो हैं और न्यूज चैनल पर दिखाई गया वीडियो उन्हीं में से एक है।
फड़णवीस ने वीडियो की जांच कराने की बात कही
बता दें कि सोमैया महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार को लेकर उद्धव की एमवीए सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। खासकर एनसीपी नेता हसन मुशरिफ पर वह ज्यादा हमलावर रहे। मुशरिफ उन मंत्रियों में शामिल हैं जिन्हें अजित पवार के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री बनाया गया है। वहीं, उद्धव गुट ने इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही है। डिप्टी सीएम फड़णवीस ने कहा है कि वह इस कथित अश्लील वीडियो की विस्तृत जांच कराएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited