Kisan Andolan: 'दिल्ली चलो' मार्च पर हरियाणा के सीएम ने उठाया सवाल, बोले- किसानों के 'तौर तरीकों' पर है आपत्ति

Delhi Chalo March: किसानों के दिल्ली कूच का आज तीसरा दिन है, इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा है कि हमें किसानों के तौर तरीके पर आपत्ति है। उन्होंने बताया कि किसान सेना की तरह ट्रैक्टर ट्रॉली, अर्थ-मूवर और एक साल का राशन लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

किसानों के तौर-तरीके पर मनोहर लाल खट्टर ने उठाया सवाल।

Kisan Andolan Update: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने मांगों को मनवाने के लिए किसानों के 'तौर तरीकों' की बृहस्पतिवार को आलोचना करते हुए कहा कि वे आक्रमण करने जा रही एक सेना की तरह दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसान सेना की तरह ट्रैक्टर ट्रॉली, अर्थ-मूवर और एक साल का राशन लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

किसानों के तौर-तरीकों पर सीएम ने उठाया सवाल

मनोहर लाल खट्टर ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ के आह्वान पर कहा, 'हमें उनके तरीके पर आपत्ति है। हमें उनके दिल्ली जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। ट्रेन, बस और उनके अपने वाहन हैं। लेकिन ट्रैक्टर परिवहन का कोई साधन नहीं है। यह एक कृषि उपकरण है।' पंजाब के किसान अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली की ओर कूच करने के वास्ते शंभू और खनौरी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं।

'बॉर्डर पर डेरा डालकर लोगों को पहुंचाई परेशानी'

किसान नेताओं ने कहा कि वे केंद्र सरकार के साथ बैठक होने तक दिल्ली की ओर बढ़ने का कोई नया प्रयास नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई केंद्र के प्रस्तावों के आधार पर तय की जाएगी। खट्टर ने अब निरस्त किए जा चुके कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के पहले के आंदोलन का भी उल्लेख किया और कहा कि उन्होंने एक साल तक टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर डेरा डाला और कई लोगों को परेशानी पहुंचाई।
End Of Feed