'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान

Shambhu Border: पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर किसानों ने डेरा डाल रखा है, किसानों के इस आंदोलन को 305 दिन पूरे हो चुके हैं। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया है कि सरकार की ओर से बातचीत के लिए अब तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है। इस रिपोर्ट में बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा।

शंभू बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी

Kisan Andolan: पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू तथा खनौरी सीमा पर जारी किसानों के आंदोलन को 305 दिन पूरे हो चुके हैं। अब तक सरकार से बातचीत को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के बैनर तले किसान 13 फरवरी से शंभू और खनौरी में डेरा डाले हुए हैं। इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने आंदोलन को लेकर अपडेट दिया है।

गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं मंत्री- किसान नेता

शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन के बीच किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि 'दिल्ली आंदोलन 2.0 को शुरू हुए 305 दिन हो चुके हैं और अमर अनशन को सतरह दिन हो चुके हैं। मंत्री गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। हमें सरकार की बातचीत की मंशा के बारे में कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। सरकार किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है, मैं सभी से विरोध में शामिल होने की अपील करता हूं।'

किसान नेता का आमरण अनशन 17वें दिन भी जारी

पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का खनौरी सीमा पर आमरण अनशन आज 17वें दिन भी जारी है। डल्लेवाल फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी सहित किसानों की मांगों को स्वीकार करने के वास्ते केंद्र पर दबाव बनाने के लिए अनशन पर हैं। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने एक बयान में कहा कि डल्लेवाल का वजन 12 किलो से अधिक कम हो गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है।

End of Article
आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें

Follow Us:
End Of Feed