Sarwan Singh Pandher: 'किसानों के खून से होली खेलना चाहती है सरकार...' सरवन सिंह पंढेर बोले- कहीं ऐसा न हो कि हम आपा खो दें
Kisan Andolan Farmer Leader Sarwan Singh Pandher: किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार एक हाथ आगे बढ़ाएगी तो किसान दो हाथ आगे बढ़ाने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे आना चाहिए और एमएसपी पर कानून की घोषणा करके इस विरोध को समाप्त कर देना चाहिए।

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर
Kisan Andolan Delhi: हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच के लिए कमर कस ली है। किसानों का कहना है कि या तो सरकार एमएसपी पर हमारी मांग को पूरा करे या फिर उन्हें दिल्ली जाने दिया जाए। इस समय करीब 14000 किसान 1200 ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ पंजाब-हरियाणा सीमा पर डटे हुए हैं। किसानों के दिल्ली मार्च को लेकर राजधानी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बड़ा बयान दिया है।
सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि केंद्र सरकार अर्धसैनिक बलों के द्वारा किसानों के खून से होली खेलना चाहती है। उन्होंने कहा, हमने अपनी ओर से बहुत प्रयास किए और बैठक में गए, लेकिन बात नहीं बनी। उन्होंने कहा, सरकार को हमारी मांगे मान लेनी चाहिए।
हमारी ओर से नहीं होगा कोई प्रहार
पंढेर ने कहा, हमारा प्रयास रहेगा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ें। सरकार को बैरीकेट्स हटा लेने चाहिए और किसानों के पक्ष में फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा, अगर केंद्र सरकार एक हाथ आगे बढ़ाएगी तो किसान दो हाथ आगे बढ़ाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, जिस तरह से अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है, हम नहीं चाहते कुछ ऐसा हो। हम अपनी तरफ से कोई प्रहार नहीं करेंगे, लेकिन सरकार को ध्यान में रखना चाहिए कि कहीं हम आपा न खो बैठें।
पीएम मोदी से की अपील
इस दौरान पंढेर ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हैं कि वे आगे आएं और कानून की घोषणा करके इस विरोध को समाप्त कर दें। उन्होंने कहा, हरियाणा के गावों में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है, हमने ऐसा क्या अपराध किया है? उन्होंने कहा, हमने सरकार से कहा है कि वो चाहें तो हमें मार सकती है, लेकिन किसानों पर इस तरह का अत्याचार न करें। हमें दिल्ली जानें दें, यह हमारा अधिकार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

2 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज़: लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक, विश्व पर 2 अप्रैल से लागू होगा 'ट्रंप टैरिफ'

Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ संशोधन विधेयक पर आमने-सामने सरकार और विपक्ष, लोकसभा में आज जबकि राज्यसभा में कल होगी चर्चा

जंगल के दावेदार कौन? इन राज्यों ने किया रिकॉर्ड अवैध अतिक्रमण; 10 स्टेट ने छिपाया मुंह

Waqf Amendment Bill 2025: अलर्ट पर पार्टियां, BJP के बाद कांग्रेस, टीडीपी, शिवसेना और सपा ने सांसदों को जारी किया व्हिप

Kunal Kamra: कुणाल कामरा को तमिलनाडु की अदालत से मिली ट्रांजिट अग्रिम जमानत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited