फिर दिल्ली आ रहे किसान: नए क्रिमिनल लॉ के खिलाफ दिल्ली कूच का ऐलान, 15 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च

Kisan Andolan: किसान संगठनों की ओर से सोमवार को प्रेसवार्ता कर ऐलान किया गया है कि 1 अगस्त को जिला मुख्यालयों में सरकार की अर्थी जलाई जाएगी। इस दौरान किसान एमएसपी पर कानूनी गारंटी की मांग के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद 15 अगस्त को बड़ा ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।

दिल्ली में 15 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च का ऐलान।

Kisan Andolan: किसान फिर दिल्ली आ रहे हैं। तीन नए क्रिमिनल लॉ के खिलाफ किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है। किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर के किसानों से 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ट्रैक्टर मार्च का आह्वान किया है। देशभर के किसानों से संघु और शंभु समेत दिल्ली के बॉर्डरों पर पहुंचने की अपील की गई है। इसमें कहा गया है कि किसान नए क्रिमिनल लॉ की कॉपी को जलाकर विरोध प्रदर्शित करेंगे।

बता दें, किसान आंदोलन के समय भी किसानों ने गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था, जिसके चलते दिल्ली में भारी हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी। इस बार भी गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने दिल्ली कूच का बड़ा ऐलान कर दिया है।

1 अगस्त को जलाएंगे सरकार की अर्थी

किसान संगठनों की ओर से सोमवार को प्रेसवार्ता कर ऐलान किया गया है कि 1 अगस्त को जिला मुख्यालयों में सरकार की अर्थी जलाई जाएगी। इस दौरान किसान एमएसपी पर कानूनी गारंटी की मांग के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद 15 अगस्त को बड़ा ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। इसके साथ ही किसान संगठनों की ओर से अपील की है कि सभी किसान 31 अगस्त तक शंभू बॉर्डर पर पहुंचे। किसान संगठनों ने बताया कि हम 31 अगस्त को विरोध प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि हमारे शुरुआती विरोध प्रदर्शन के 200 दिन पूरे हो रहे हैं। किसानों से अपील की गई है कि वे शंभू बॉर्डर पर पहुंचें।

End Of Feed