Kisan Andolan: आज किसानों का रेल रोको आंदोलन, 4 घंटे तक रोकेंगे ट्रेन, 10 पॉइंट्स में जानें कहां-कहां पड़ेगा असर

Train Roko Kisan Andolan in 10 Points: किसानों और केंद्र सरकार के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी अभी सहमति नहीं बन पाई है, जिसके चलते अब किसान आज देश भर में ट्रेनों को रोकेंगे। इस बीच, किसान नेता पंढेर ने लोगों से अपील की कि वे आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच ट्रेन से यात्रा करने की अपनी योजना न बनाएं, क्योंकि रेल रोको आंदोलन के कारण उन्हें थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

किसान आज देशभर में रोकेंगे ट्रेन

Kisan Andolan in 10 Points: किसानों और केंद्र सरकार के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी अभी सहमति नहीं बन पाई है, जिसके चलते अब किसान आज देश भर में ट्रेनों को रोकेंगे। रेल रोको अभियान में कई किसान संगठनों के अलावा महिला किसान भी शामिल होंगी। जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा पांच फसलों को एमएसपी पर खरीदने के प्रस्ताव को खारिज करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को दोपहर 12 बजे से चार बजे तक देशभर में ट्रेनों को रोकने का एलान किया है। ट्रेन रोको अभियान के तहत किसानों ने पंजाब में 52 स्‍थानों पर ट्रेनों को रोकने का प्लान बनाया है। आइए 10 पॉइंट्स में समझे कि किसानों के रेल रोको आंदोलन का कितना और कहां-कहां असर देखने को मिलेगा...

1. राष्ट्रव्यापी 'रेल रोको' आंदोलन में हरियाणा और पंजाब में लगभग 60 स्थानों पर सैकड़ों किसान विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। इस रेल रोको आंदोलन से ट्रेनों के संचालन में में कुछ हद तक व्यवधान पैदा हो सकता है।

2. किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने शनिवार को कहा कि रेल रोको विरोध के दौरान सैकड़ों किसान फिरोजपुर, अमृतसर, रूपनगर, गुरदासपुर जिलों सहित पंजाब के कई स्थानों पर रेलवे पटरियों पर बैठेंगे, जिसके चलते इन रूटों पर चलने वाली ट्रेनों के संचालन में परेशानी आने की संभावना है।

End Of Feed