Kisan Andolan: किसान आज देशभर में रोकेंगे ट्रेन, पंजाब समेत देश के कई हिस्सों में बढ़ाई गई सुरक्षा; दिल्ली में लग सकता है भारी जाम

Kisan Andolan Latest Nesw in Hindi(Rail Roko Andolan Today): संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक देशभर में ट्रेनों को रोकने का एलान किया है। किसान नेताओं का आरोप है कि एक तरफ केंद्र सरकार आत्मनिर्भर भारत का नारा देती है दूसरी तरफ लाखों टन दालें आयात करती है। किसान नेताओं ने कहा कि किसानों को दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी है। सरकार नहीं चाहती है कि किसान दिल्ली आएं और अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन करें।

Farmers Protest

आज देशभर में किसान अपनी मांगों को लेकर रोकेंगे ट्रेन

Kisan Andolan: किसानों और केंद्र सरकार के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी अभी सहमति नहीं बन पाई है, जिसके चलते अब किसान आज देश भर में ट्रेनों को रोकेंगे। रेल रोको अभियान में कई किसान संगठनों के अलावा महिला किसान भी शामिल होंगी। जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा पांच फसलों को एमएसपी पर खरीदने के प्रस्ताव को खारिज करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को दोपहर 12 बजे से चार बजे तक देशभर में ट्रेनों को रोकने का एलान किया है। ट्रेन रोको अभियान के तहत किसानों ने पंजाब में 52 स्‍थानों पर ट्रेनों को रोकने का प्लान बनाया है।

ट्रेन रोको आंदोलन का कई संगठनों ने किया समर्थन(Rail Roko Andolan Today)किसान आंदोलन के 26वें दिन संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कुछ फसलों पर एमएसपी (MSP) देने के बयान को पूरी तरह से भ्रामक बताते हुए कहा कि यह वही प्रस्‍ताव है जिसे पिछली बैठक में किसान नेताओं ने आंदोलन की मुख्‍य मांग के अलग बताकर खारिज कर दिया था। ट्रेन रोको आंदोलन को संयुक्त किसान मोर्चा (राजनीतिक) ने भी समर्थन दिया है। किसान नेताओं का आरोप है कि एक तरफ केंद्र सरकार आत्मनिर्भर भारत का नारा देती है वहीं दूसरी तरफ एक लाख 41 हजार करोड़ के खाद्य तेल व 29 लाख टन दालें आयात करती है।

बता दें, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह ने 3 मार्च को फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी सहित अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में 10 मार्च को चार घंटे के लिए देशव्यापी रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा। वहीं किसानों के रेल रोको अभियान को देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में जवानों का पहरा है। दिल्ली की बात की जाये तो, पूरी दिल्ली में पुलिस बलों की अतिरिक्त कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। हालांकि किसानों ने शांतिपूर्वक मार्च करने की बात कही है। लेकिन प्रशासन कोई कौताही नहीं बरतना चाहता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited