Kisan Andolan: पंजाब में कब तक, कहां-कहां बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं? जान लीजिए जरूरी बातें

Internet Services in Punjab: पंजाब में 26 फरवरी तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखी जाएंगी। किसान आंदोलन को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं। पंजाब के पटियाला के शंभू पुलिस स्टेशन इलाके, जुलकन, पासियां, पातडां, समाना, घन्नौर, देवीगढ़ और बाडढ़ा पुलिस स्टेशन के इलाकों में इंटरनेट बंद रहेगा।

पंजाब में कहां-कहां इंटरनेट पर प्रतिबंध।

Farmers Protest News: किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा में 13 फरवरी से 7 जिलों में बंद इंटरनेट सेवाएं भले ही फिर से बहाल हो गई हो लेकिन पंजाब में अभी केंद्र सरकार के गृह विभाग के निर्देश पर उन इलाकों में इंटरनेट सेवाएं 26 फरवरी तक बंद रखी जाएंगी जहां पर किसान दिल्ली कूच के लिए इकट्ठा होकर बैठे हैं या उनके एक फिर से इकट्ठा होने की आशंका है।

कहां कहां बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

पंजाब के पटियाला के शंभू पुलिस स्टेशन इलाके, जुलकन, पासियां, पातडां, समाना, घन्नौर, देवीगढ़ और बाडढ़ा पुलिस स्टेशन के इलाकों में इंटरनेट बंद रहेगा। मोहाली के लालडू पुलिस स्टेशन के इलाके में इंटरनेट बंद रहेगा। बठिंडा के संगत पुलिस स्टेशन इलाके में इंटरनेट बंद रहेगा। श्री मुक्तसर साहिब के जिले के कालियांवाली पुलिस स्टेशन इलाके में इंटरनेट बंद रहेगा।

इस इलाकों में भी इंटरनेट पर प्रतिबंध

किसान आंदोलन को देखते हुए मानसा जिले के सरदूलगढ़ और बोहा पुलिस स्टेशन इलाके में इंटरनेट बंद रहेगा। संगरूर के खनौरी, मुनक, लहरा, सुनाम और छाजली पुलिस स्टेशन इलाकों में इंटरनेट बंद रहेगा। फतेहगढ़ साहिब जिले के पुलिस स्टेशन फतेहगढ़ साहिब इलाके में इंटरनेट बंद रहेगा।

End Of Feed