Kisan Andolan: 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों का महापंचायत, पुलिस ने मिली अनुमति

Kisan Andolan: ​​ संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने उसे 14 मार्च को रामलीला मैदान में ‘किसान मजदूर महापंचायत’ आयोजित करने की अनुमति दे दी है।

14 मार्च को दिल्ली में किसान महापंचायत

Kisan Andolan: एमएसपी समेत कई अन्य मांगों को लेकर 14 मार्च को देशभर के किसान जुटने की तैयारी कर रहे हैं। एसकेएम ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत होगी, जिसकी अनुमति दिल्ली पुलिस से मिल गई है। एसकेएम ने कहा कि महापंचायत में मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ ‘लड़ाई तेज करने’ का प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

किसान मजदूर महापंचायत

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने उसे 14 मार्च को रामलीला मैदान में ‘किसान मजदूर महापंचायत’ आयोजित करने की अनुमति दे दी है। तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर 2020-21 में किसानों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले किसान संगठनों की अगुवाई करने वाले एसकेएम ने इस बात पर जोर दिया कि यह महापंचायत शांतिपूर्ण रहेगा। एसकेएम ने एक बयान में दावा किया- "दिल्ली पुलिस ने 14 मार्च, 2024 को रामलीला मैदान में महापंचायत आयोजित करने और दिल्ली नगर निकाय प्रशासन के सहयोग से पार्किंग स्थान और पानी, शौचालय और एम्बुलेंस जैसी अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी किया है।"

End Of Feed