Kisan Andolan: किसानों और सरकार के बीच इन तीन मुद्दों पर फंसा पेंच, यहां बनी बात

Kisan Andolan: केन्द्र सरकार और किसानों के बीच हुई बैठक में कई ऐसे विषय है जिनपर ना तो सरकरा झुकने को तैयार है ना ही किसान नेता। टाइम्स नाउ नवभारत की एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार, सरकार और किसानों के बीच तीन ऐसे विषय है जिनपर अभी तक सहमति नही बन पाई है।

किसान और सरकार के बीच इन विषयों पर अभी भी फंसा हुआ है पेंच

Kisan Andolan: चंडीगढ़ में हुई केन्द्र सरकार और किसानों की बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बन गई तो कई मुद्दों पर अब भी पेंच फंसा हुआ है। टाइम्स नाउ नवभारत की एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, सरकार और किसानों में हुई बातचीत में मुख्यत: तीन विषयों पर अब भी पेंच फंसा हुआ है। आइए जानते आखिर वो कौन से तीन विषय है जिन पर सरकार के साथ किसानों की सहमति अभी तक नही बन पाई है.....

टाइम्स नाउ नवभारत के पास एक्सक्लूसिव जानकारी

सूत्रों के मुताबिक, तीन मुद्दे जो सुलझ नहीं पा रहे

1. एमएसपी की लीगल गारंटी यानी कि इसके लिए कानून

2. एमएसपी तय करने का फॉर्मूला (एमएस स्वामीनाथन फॉर्मूला)

3. किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस करना

जानें बैठक के दौरान सरकार और किसानों ने क्या कहा

  • सरकार ने कहा न्यूनतम समर्थन मूल्य की लीगल गारंटी के आर्थिक पहलू पर विचार करना जरूरी, इससे महंगाई बढ़ेगी, सरकार पर और खर्च करने का दबाव बढ़ेगा।
  • किसानों ने अगली बैठक में सरकार से एमएसपी लागू करने के फ्रेमवर्क के साथ आने को कहा है।
  • स्वामीनाथन फार्मूले के हिसाब से ही एमएसपी मिले।
  • सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान किसान नेताओं का कर्ज माफी के मुद्दे पर नरम रुख दिखाई दिया।
  • बिजली संशोधन बिल पर सरकार ने किसान संगठनों को बताया कि किसानों को बिजली बिल में छूट मिलेगी।
  • किसान संगठन सरकार को पहले आंदोलन के दौरान हुए केसों की सूची सौंपेंगे, जिन्हे सरकार देखने के बाद वापस लेने पर फैसला लेगी।
  • लाल किले पर हुए हंगामे के विषय में बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई।
End Of Feed