High Court Kisan Andolan: बल प्रयोग अंतिम विकल्प हो..., किसान आंदोलन पर हाईकोर्ट ने दिया सरकार को आदेश
Punjab and Haryana High court on farmer protest: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा, प्रदर्शन करने वाले किसानों और आम लोगों दोनों के ही अपने अपने अधिकार हैं। इस विवाद को सरकार सौहार्द्रपूर्ण तरीके से निपटाया जाना चाहिए। बल प्रयोग अंतिम विकल्प होना चाहिए।
किसान आंदोलन
Punjab - Haryana High court on farmer protest: पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के किसान अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की ओर कूच कर गए हैं, जिन्हें दिल्ली से जुड़ी सीमाओं पर रोका जा रहा है। इस बीच किसान आंदोलन का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। मंगलवार को किसानों के दिल्ली कूच के विरोध में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान केंद्र सरकार ने बताया कि हम न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के मुद्दे पर किसानों के साथ चर्चा करने के लिए तैयार हैं।
इस दौरान उच्च न्यायालय ने कहा, मौलिक अधिकारों में संतुलन होना चाहिए। प्रदर्शन करने वाले किसानों और आम लोगों दोनों के ही अपने अपने अधिकार हैं। इस विवाद को सरकार सौहार्द्रपूर्ण तरीके से निपटाया जाना चाहिए। कोर्ट ने साफ लहजे में टिप्पणी करते हुए कहा कि किसान आंदोलन को लेकर बल प्रयोग आखिरी विकल्प होना चाहिए।
Kisan Andolan: कोर्ट ने जारी किया नोटिस
इस पूरे मामले पर कोर्ट ने केंद्र सरकार के साथ ही साथ पंजाब और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली सरकार को भी याचिका में पक्षकार बनाया जाए, जिससे वह भी अपना पक्ष रखे। कोर्ट ने कहा, सभी पक्षकार मिलकर आपस में बात करें, मामले में आगली सुनवाई 15 फरवरी को होगी।
Kisan Andolan: हरियाणा सरकार से कोर्ट ने पूछे सख्त सवाल
हरियाणा में किसानों को रोके जाने पर कोर्ट ने सरकार से सवाल किया कि आपने अपनी सीमा को क्यों अवरुद्ध किया है? क्या किसान हरियाणा में आंदोलन कर रहे हैं? इस पर हरियाणा सरकार ने जवाब दिया कि किसानों ने दिल्ली से पांच किलोमीटर पहले इकट्ठा होने का आह्वान किया है, उन्होंने वहां हथियारों के साथ ट्रैक्टरों को मोडीफाई कर रखा है, इसलिए हम कानून और व्यवस्था को बनाए रखना चाहते हैं। वहीं, पंजाब सरकार ने कहा कि किसान शांतिपूर्ण विरोध के लिए आगे बढ़ना चाहते हैं तो हम भी इसकी अनुमति दे रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Saif Ali Stabbing: सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया संदिग्ध
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited