Modiऔर Yogi की जोड़ी ने वो कर दिखाया, जो बड़े-बड़े देश नहीं कर पाए !
उप्र सरकार ने 10 से 12 फरवरी तक हो रहे तीन दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन की मेजबानी की। सम्मेलन से पहले देशभर के विभिन्न शहरों में हुए रोड-शो से राज्य में 33 लाख रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की जोड़ी विकास के मामलों में लगातार नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। मोदी और योगी के जोड़ी के उस प्लान के बारे में बता रहे है जो भारत को नंबर-1 बना देगा। जो दुनिया के बड़े-बड़े देश नहीं कर पाए वो मोदी-योगी ने कैसे कर दिखाया वहीं हम इस वीडियो में बता रहे हैं। अमेरिका में भारत केंद्रित व्यापारिक और रणनीतिक समूह के प्रमुख ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने और राज्य में व्यापारिक माहौल बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा की।
यूपी को मिले रिकॉर्ड प्रस्ताव
उप्र सरकार ने 10 से 12 फरवरी तक हो रहे तीन दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन की मेजबानी की। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवेशक सम्मेलन के समापन अवसर पर कहा, ''33.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव के बारे में यूपी ने सोचा तक नहीं था। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में 25,000 से अधिक निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुझे यह बताते हुए हर्ष है कि इस समिट में लगभग 33.50 लाख करोड़ रुपए के 19000 से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।'
92 लाख रोजगार के अवसरविभिन्न कंपनियों से लगभग 18,000 समझौता ज्ञापन (एमओयू) किए गए। इससे राज्य में अगले कुछ सालों में 92 लाख नये रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि 2017 से पहले जहां अंधेरा होता था, सड़कों पर गड्ढे होते थे, कानून व्यवस्था खराब थी, उस उत्तर प्रदेश की स्थिति आज एकदम बदल गई है। उन्होंने कहा कि अब यहां पर एक्सप्रेसवे, हवाई अड्डे और कानून व्यवस्था की सुदृढ़ व्यवस्था है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

जैसे US ने तहव्वुर राणा सौंपा, उसी तरह पाकिस्तान को हाफिज सईद, मीर और लखवी को सौंप देना चाहिए- इंडियन राजदूत की खरी-खरी

Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार का विस्तार, छगन भुजबल मंत्रिमंडल में शामिल, लेंगे मंत्री पद की शपथ

बड़ी खबर! फोन पर पुतिन-ट्रंप में हुई 2 घंटे बातचीत, रूस-यूक्रेन के बीच हो सकता है सीजफायर

आज की ताजा खबर, 20 मई 2025 LIVE: रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के लिए ट्रंप ने की पुतिन से बात, हरदोई में ट्रेन डिरेल करने की साजिश नाकाम; झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से पांच व्यक्तियों की मौत

‘ऑपरेशन सिंदूर' के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक' के दिनों से अधिक: BARC
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited