Modiऔर Yogi की जोड़ी ने वो कर दिखाया, जो बड़े-बड़े देश नहीं कर पाए !

उप्र सरकार ने 10 से 12 फरवरी तक हो रहे तीन दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन की मेजबानी की। सम्मेलन से पहले देशभर के विभिन्न शहरों में हुए रोड-शो से राज्य में 33 लाख रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की जोड़ी विकास के मामलों में लगातार नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। मोदी और योगी के जोड़ी के उस प्लान के बारे में बता रहे है जो भारत को नंबर-1 बना देगा। जो दुनिया के बड़े-बड़े देश नहीं कर पाए वो मोदी-योगी ने कैसे कर दिखाया वहीं हम इस वीडियो में बता रहे हैं। अमेरिका में भारत केंद्रित व्यापारिक और रणनीतिक समूह के प्रमुख ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने और राज्य में व्यापारिक माहौल बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा की।

यूपी को मिले रिकॉर्ड प्रस्ताव

उप्र सरकार ने 10 से 12 फरवरी तक हो रहे तीन दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन की मेजबानी की। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवेशक सम्मेलन के समापन अवसर पर कहा, ''33.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव के बारे में यूपी ने सोचा तक नहीं था। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में 25,000 से अधिक निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुझे यह बताते हुए हर्ष है कि इस समिट में लगभग 33.50 लाख करोड़ रुपए के 19000 से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।'

End Of Feed