पीएम मोदी का वो सीक्रेट फॉर्मूला जानिए, जिससे BJP चुनाव पर चुनाव जीत जाती है, कैसे टक्कर दे पाएगा विपक्ष?

Narendra Modi secret elections Winning Formula : पीएम मोदी का वो सीक्रेट फॉर्मूला जानना चाहिए जिससे वो चुनाव पर चुनाव जीत रहे हैं। चुनाव में पीएम मोदी की मेहनत, लगन, विजन, प्लानिंग तो रहती है लेकिन वो बात जिसकी ज्यादा चर्चा नहीं होती, उसके बारे में हम आपको बताते हैं। आप ये जानकर हैरान जाएंगे कि गुजरात में बीजेपी ने विजय रुपाणी और नितिन पटेल जैसे सीनियर नेताओं को टिकट नहीं दिया। ऐसे कई फॉर्मूले हैं जिससे बीजेपी चुनाव दर चुनाव जीतती जाती है।

Narendra Modi secret elections Winning Formula : जब भी विपक्ष चुनाव हारता तो कभी कहता है कि ईवीएम से खेल हो गया। कभी कहते हैं कि दल बल का इस्तेमाल हुआ। कभी कहते हैं कि धांधली और धोखा किया गया। कभी कुछ बहाने बनाते हैं कभी कुछ और बहाने बनाते हैं। लेकिन आज पीएम मोदी (Narendra Mod) का वो सीक्रेट फॉर्मूला जानना चाहिए जिससे वो चुनाव पर चुनाव जीत रहे हैं। चुनाव में पीएम मोदी की मेहनत, लगन, विजन, प्लानिंग तो रहती है लेकिन वो बात जिसकी ज्यादा चर्चा नहीं होती, उसके बारे में बताते हैं। आज राजनीति से दो बड़ी खबरें आईं। गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी के कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी हुई। तो यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को कैंडिडेट घोषित किया। वैसे तो एक खबर गुजरात की है और दूसरी यूपी की। इसमें कोई कनेक्शन नहीं है। लेकिन सोच का फर्क साफ दिख जाता है। क्योंकि आप ये जानकर हैरान जाएंगे कि गुजरात में बीजेपी ने विजय रुपाणी और नितिन पटेल जैसे सीनियर नेताओं को टिकट नहीं दिया। वो भी तब जब।

संबंधित खबरें

विजय रुपाणी- सीएम रह चुके हैं।

संबंधित खबरें

नितिन पटेल- डिप्टी सीएम रह चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed