होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

JPC Meeting: वक्फ विधेयक पर अगली मीटिंग में किस बात पर होगी चर्चा, जान लीजिए

JPC Meeting: जेपीसी की दूसरी बैठक में जहां मुस्लिम संगठनों ने बिल को धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करार देते हुए बिल का विरोध किया था। वहीं 'वक्फ बाई यूजर 'और कलेक्टर के अधिकारों सहित बिल के उद्देश्य और अन्य कई प्रावधानों को लेकर भाजपा सांसदों और विपक्षी सांसदों के बीच तीखी बहस भी हुई थी।

jpc meetingjpc meetingjpc meeting

जेपीसी मीटिंग के दौरान सदस्य (फोटो- @NasirHussainINC)

मुख्य बातें
  • जेपीसी की दो मीटिंग हो चुकी है
  • तीसरी और चौथी बैठक सितंबर में
  • दूसरी बैठक रही थी हंगामेदार

JPC Meeting: वक्फ बिल पर चर्चा और सुधार के लिए बनाई गई जेपीसी समिति की अगली मीटिंग पांच और छह सितंबर को होने वाली है। इससे पहले वाली मीटिंग में सदस्यों के बीच जमकर हंगामा हुआ था। सत्ता और विपक्ष पक्ष के बीच जमकर नोकझोंक देखने को मिली थी। अब खबर आई है कि रेलवे, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग व आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय वक्फ विधेयक पर रखेंगे।

ये भी पढ़ें- वक्फ विधेयक पर बनी JPC की मीटिंग में सदस्यों के बीच नोकझोंक, हुई जमकर तीखी बहस, जानिए किसने क्या कहा

लगातार दो दिन तक दो मीटिंग

IANS की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार के रेलवे, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और आवास एवं शहरी कार्य जैसे अहम मंत्रालयों के प्रतिनिधियों को जेपीसी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक- 2024 पर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है। वक्फ ( संशोधन) विधेयक 2024 पर सभी हितधारकों से विचार-विमर्श कर संसद को रिपोर्ट देने के लिए गठित किए गए जेपीसी की तीसरी बैठक पांच सितंबर और चौथी बैठक छह सितंबर को बुलाई गई है।

End Of Feed