मशहूर विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि IAS का बेसमेंट भी सील, जानिए MCD ने क्यों जड़ा ताला

Vikas Divyakirti Drishti IAS: गत शनिवार को ओल्ड राजिंदर नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से वहां पढ़ाई कर रहे तीन छात्रों के डूबने से मौत हो गई। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अवैध रूप से लाइब्रेरी चल रही थी। इस घटना के बाद एमसीडी बेसमेंट में चलने वाली लाइब्रेरी पर कार्रवाई कर रहा है।

विकास दिव्यकीर्ति

मुख्य बातें
  • ओल्ड राजिंदर नगर में गत शनिवार को हुई भयावह घटना
  • बेसमेंट में पानी भरने से दो लड़कियों और एक छात्र की जान गई
  • राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में चल रही थी लाइब्रेरी
Vikas Divyakirti Drishti IAS: ओल्ड राजिंदर नगर की बेसमेंट की घटना के बाद दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर दिल्ली नगर निगम (MCD) की कार्रवाई शुरू हो गई है। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए मशहूर मुखर्जी नगर में भी एमसीडी बेसमेंट में चलने वाली लाइब्रेरियों पर ताला लगाया है। एमसीडी की इस कार्रवाई की चपेट में छात्रों में काफी लोकप्रिय विकास दिव्यकृति की दृष्टि संस्थान का बेसमेंट भी आ गया है। एमसीडी ने इस पर भी ताला लगाया है। रिपोर्टों में एमसीडी के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि दृष्टि आईएएस अपनी इमारत के बेसमेंट में कोचिंग क्लासेज चला रहा था, जबकि इस बेसमेंट का इस्तेमाल केवल स्टोरेज के लिए होना था।
बता दें कि गत शनिवार को ओल्ड राजिंदर नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से वहां पढ़ाई कर रहे तीन छात्रों के डूबने से मौत हो गई। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अवैध रूप से लाइब्रेरी चल रही थी। इस घटना के बाद एमसीडी बेसमेंट में चलने वाली लाइब्रेरी पर कार्रवाई कर रहा है। दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर के अलावा वाजीराम, रवि एवं श्रीराम आईएएस के बेसमेंट भी सील हुए हैं। अब तक एमसीडी ओल्ड राजेंद्र नगर में छह बेसमेंट को सील कर दिया जिससे सील किए गए कुल बेसमेंट की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।
End Of Feed