Know Your leader : देश के युवाओं से PM मोदी का संवाद, जीवन में आगे बढ़ने और कामयाब होने के लिए दिए टिप्स

Know Your leader : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के चुनिंदा युवाओं से मिलकर उनसे बातचीत की। युवाओं के साथ उनकी यह मुलाकात 'नो योर लीडर' कार्यक्रम के तहत हुई। बातचीत में प्रधानमंत्री ने युवाओं से ऐतिहासिक शख्‍सियतों की जीवनी पढ़ने का सुझाव दिया।

Know Your leader : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के चुनिंदा युवाओं से मिलकर उनसे बातचीत की। युवाओं के साथ उनकी यह मुलाकात 'नो योर लीडर' कार्यक्रम के तहत हुई। बातचीत में प्रधानमंत्री ने युवाओं से ऐतिहासिक शख्‍सियतों की जीवनी पढ़ने का सुझाव दिया। इस मौके पर पीएम ने युवाओं के मन में उठने वाली शंकाओं का भी समाधान किया। पीएम ने कहा कि जीवन का निर्माण तप एवं साधना से होता है। युवाओं को महापुरुषों की जीवनी पढ़नी चाहिए, इससे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

ऐतिहासिक हस्तियों की जीवनी पढ़ने की सलाहपीएम ने युवाओं के साथ बातचीत में कहा कि उन्हें यह देखना चाहिए कि वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से क्या सीख सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे अपने जीवन में किस प्रकार की चुनौतियों का सामना करते हैं और उन्होंने इन चुनौतियों से कैसे पार पाया, यह जानने के लिए ऐतिहासिक हस्तियों की जीवनी पढ़ें। मोदी ने कहा कि वे अपने जीवन में किस प्रकार की चुनौतियों का सामना करते हैं और उन्होंने इन चुनौतियों से कैसे पार पाया, यह जानने के लिए ऐतिहासिक हस्तियों की जीवनी पढ़ें।

End Of Feed