Kerala Blast: केरल में हुए धमाके की जिम्मेदारी एक शख्स ने लेते हुए किया सरेंडर, पुलिस कर रही पूछताछ

Surrender in Kerala blast : केरल में हुए धमाके की जिम्मेदारी एक शख्स से ने ली है उसने सरेंडर भी कर दिया है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Surrender in Kerala blast

केरल में हुए धमाके की जिम्मेदारी एक शख्स से ने ली है

Kerala Blast Update: केरल के कोच्चि में हुए धमाके से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं इस मामले में केरल के त्रिशूर जिले के कोडगरा थाने में एक शख्स ने सरेंडर करते हुए इस धमाके की जिम्मेदारी ली है, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है, उसकी पहचान डोमेटिक मार्टिन के रूप में हुई है।

Kaushambi News: प्लाईवुड गोदाम में ब्लास्ट से 4 मकान ध्वस्त, 5 घायल

उसका दावा है कि जिस सभा में उसने विस्फोट किया, वह उसी का हिस्सा था वहीं केरल के ADGP (लॉ एंड आर्डर) ने कहा कि शख्स से पूछताछ की जा रही है।

बताते हैं कि इस शख्स ने पहले फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर धमाके की जिम्मेदारी ली, फिर त्रिशुर पुलिस के सामने सरेंडर किया।

गौर हो कि केरल के एर्नाकुल में रविवार को कलामासेरी स्थित कन्वेशन सेंटर के बाहर जबरदस्त धमाका हुआ। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है तो 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है और यह भी पुष्टि नहीं हो सकी है कि मौके पर एक से ज्यादा धमाके तो नहीं हुए हैं।

2 लोगों की मौत हो गई है और 5 की हालत गंभीर है

केरल के सीएम पिनाराई विजयन का कहना है, 'कालामासेरी में जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। फिलहाल 41 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, 27 लोग एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं...4 लोगों को छुट्टी मिल गई है. 2 लोगों की मौत हो गई है और 5 की हालत गंभीर है. एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में एक विशेष टीम इस घटना की जांच करेगी...जांच टीम में 20 सदस्य होंगे. कल सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है'

धमाका कथित तौर पर ईसाई समूह के कन्वेंशन सेंटर पर हुआ

धमाका कथित तौर पर ईसाई समूह के कन्वेंशन सेंटर पर हुआ। घटना के समय प्रेयर चल रही थी। तभी तेज धमाके आवाज सुनाई दी, जिसके बाद भगदड़ मच गई। वहीं धमाके के बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने का कहना है कि कलामासेरी में हुई घटना के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया, सभी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है और छुट्टी पर गए डॉक्टरों को ड्यूटी पर वापस लौटने को कहा गया है। कलामासेरी मेडिकल कॉलेज, एर्नाकुलम जनरल हॉस्पिटल और कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त सुविधाएं तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited