Kerala Blast: केरल में हुए धमाके की जिम्मेदारी एक शख्स ने लेते हुए किया सरेंडर, पुलिस कर रही पूछताछ

Surrender in Kerala blast : केरल में हुए धमाके की जिम्मेदारी एक शख्स से ने ली है उसने सरेंडर भी कर दिया है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

केरल में हुए धमाके की जिम्मेदारी एक शख्स से ने ली है

Kerala Blast Update: केरल के कोच्चि में हुए धमाके से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं इस मामले में केरल के त्रिशूर जिले के कोडगरा थाने में एक शख्स ने सरेंडर करते हुए इस धमाके की जिम्मेदारी ली है, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है, उसकी पहचान डोमेटिक मार्टिन के रूप में हुई है।

उसका दावा है कि जिस सभा में उसने विस्फोट किया, वह उसी का हिस्सा था वहीं केरल के ADGP (लॉ एंड आर्डर) ने कहा कि शख्स से पूछताछ की जा रही है।

बताते हैं कि इस शख्स ने पहले फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर धमाके की जिम्मेदारी ली, फिर त्रिशुर पुलिस के सामने सरेंडर किया।

End Of Feed