kolkata Rape Case: कोलकाता रेप केस के विरोध में शिमला में प्रदर्शन, देर रात लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

सोमवार देर रात शिमला में कैंडल मार्च निकालकर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की उस महिला चिकित्सक को न्याय दिलाने की मांग की गई। इस प्रदर्शन के माध्यम से आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग और लोगों में जागरूकता बढ़ाना के साथ ही सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की अपील करना भी था-

कोलकाता रेप केस में पीड़िता को न्याय दिलाने लिए कैंडल मार्च

Kolkata Rape-Murder Case: शिमला में लोगों के एक समूह ने सोमवार देर रात मौन कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की उस महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए निकाली गई, जिसकी कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। शांतिपूर्ण और प्रतीकात्मक प्रदर्शन का उद्देश्य आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग करने के साथ ही लोगों में जागरूकता बढ़ाना और सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की अपील करना था।
शिमला में कैंडल मार्च
‘शिमला कलेक्टिव्स’ के बैनर तले विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों ने हाथों में मोमबत्ती थामकर “आरोपियों को मृत्युदंड देने के अलावा पीड़िता को शीघ्र न्याय और शहीद का दर्जा सुनिश्चित करने” की मांग को लेकर पैदल मार्च निकाला। शिमला नगर निगम (एसएमसी) के पूर्व उप महापौर टिकेंद्र पंवार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मृत्युदंड और त्वरित न्याय ही दुष्कर्म जैसे अपराधों को रोकने का एकमात्र उपाय है। हम सार्वजनिक स्थानों को, चाहे दिन हो या रात, महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए यहां हैं।’
End Of Feed