महाराष्ट्र में शरद पवार ने दिया BJP को झटका, कोल्हापुर राजघराने के वंशज समरजीत सिंह घाटगे NCP-SP में शामिल

फडणवीस के पूर्व करीबी घाटगे को आगामी राज्य चुनावों में कागल विधानसभा सीट से टिकट मिलने की संभावना है। कागल का प्रतिनिधित्व वर्तमान में शरद पवार के पूर्व वफादार हसन मुश्रीफ कर रहे हैं

शरद पवार के साथ समरजीत सिंह घाटगे (फोटो- Raje Samarjeetsinh Ghatge)

मुख्य बातें
  • कोल्हापुर राजघराने के वंशज समरजीत सिंह घाटगे शरद गुट में शामिल
  • घाटगे को कागल विधानसभा सीट से टिकट मिलने की संभावना
  • देवेंद्र फडणवीस के पूर्व करीबी हैं समरजीत सिंह घाटगे
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार ने बीजेपी को बड़ा झटका दे दिया है। कभी भाजपा के समर्थक रहे कोल्हापुर राजघराने के वंशज समरजीत सिंह घाटगे मंगलवार को शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। इस सियासी घटनाक्रम का स्वागत करते हुए, एनसीपी (सपा) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने घाटगे को "हीरा" बताया और कहा कि हम इसकी कीमत जानते हैं। वहीं घाटगे ने अपने समर्थकों को शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अपील की है।

देवेंद्र फडणवीस के पूर्व करीबी

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पूर्व करीबी घाटगे को आगामी राज्य चुनावों में कागल विधानसभा सीट से टिकट मिलने की संभावना है। कागल का प्रतिनिधित्व वर्तमान में शरद पवार के पूर्व वफादार हसन मुश्रीफ कर रहे हैं, जो जुलाई 2023 में उपमुख्यमंत्री अज‍ित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।
End Of Feed