Kolkata Doctor Case: हमले के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने दर्ज नहीं कराई रिपोर्ट, पुलिस ने लिया स्वत: संज्ञान

Kolkata Doctor Case: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने यहां आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की घटना को बृहस्पतिवार को नागरिक समाज के लिए शर्म की बात करार दिया जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना के लिए मार्क्सवादी कमयुनिस्ट पार्टी (माकपा)- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया।

अस्पताल पर हमला करते हुए असमाजिक तत्व

Kolkata Doctor Case: कोलकाता डॉक्टर रेप केस में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अस्पताल पर हमले के बाद भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने कोई कंप्लेन दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने हमले के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और एफआईआर दर्ज की है।

रेप मामले में भी अधिकारियों का लापरवाही

रिपोर्ट्स के अनुसार अस्पताल पर बड़े पैमाने पर हमले के बाद भी अधिकारियों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की है। पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए तीन मामले दर्ज किए हैं। बलात्कार और हत्या के मामले में भी उन्होंने यही किया और तब तक शिकायत दर्ज नहीं की जब तक पीड़िता के माता-पिता ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई।

End Of Feed