Kolkata Doctor Case: पश्चिम बंगाल सरकार ने नहीं डाला कोई पर्दा, महुआ मोइत्रा ने TMC महिला सांसदों को गूंगी गुड़िया कहने पर BJP पर साधा निशाना

Kolkata Doctor Case: सांसद महुआ मोइत्रा ने मामले में लीपापोती के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि विपक्षी भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों पर गूंगी गुड़िया होने का आरोप लगाना बिल्कुल गलत है। मोइत्रा ने कहा कि यह कहानी जो चारों ओर चल रही है कि राज्य सरकार और सबसे बढ़कर, मुख्यमंत्री और हम सभी जो निर्वाचित प्रतिनिधि हैं, किसी तरह के व्यवस्थित कवर-अप में लिप्त हैं, बिल्कुल गलत है।

Mahua Moitra

सांसद महुआ मोइत्रा ने BJP पर साधा निशाना

Kolkata Doctor Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में चल रहे विरोध के बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने मामले में लीपापोती के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि विपक्षी भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों पर गूंगी गुड़िया होने का आरोप लगाना बिल्कुल गलत है। मोइत्रा ने कहा कि यह कहानी जो चारों ओर चल रही है कि राज्य सरकार और सबसे बढ़कर, मुख्यमंत्री और हम सभी जो निर्वाचित प्रतिनिधि हैं, किसी तरह के व्यवस्थित कवर-अप में लिप्त हैं, बिल्कुल गलत है। घटना के समय मुख्यमंत्री झारग्राम मेदिनीपुर में थीं। जब उन्हें इसके बारे में बताया गया तो उन्होंने तुरंत लड़की के परिवार से बात की। कोलकाता लौटने पर, वह उनसे मिलने गईं और 12 घंटे के भीतर पुलिस ने सीसीटीवी साक्ष्य के आधार पर मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया।

ममता हमेशा महिलाओं के मुद्दों के लिए हमेशा रही हैं खड़ी- मोइत्रा

मोइत्रा ने कहा कि भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा महिलाओं के मुद्दों के लिए खड़ी रही हैं और इसमें कोई पर्दा नहीं डाला गया है। उन्होंने इस राजनीतिक बयान की आलोचना की कि टीएमसी के प्रतिनिधि गूंगी गुड़िया हैं। मोइत्रा ने कहा कि इसमें कोई पर्दा नहीं डाला गया है। ममता बनर्जी भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री हैं और हमेशा महिलाओं के मुद्दों के लिए खड़ी रही हैं। किसी तरह से इस पर राजनीतिक झुकाव डालना और यह कहना कि हम सभी गूंगी गुड़िया हैं, एक तरह का राजनीतिक बयान है जिसका हमें पहले भी सामना करना पड़ा है और हम फिर से लड़ने जा रहे हैं।

भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने लगाए थे गंभीर आरोप

मोइत्रा की प्रतिक्रिया केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि टीएमसी की एक भी महिला सांसद ने कोलकाता में डॉक्टर की हत्या और बलात्कार के बारे में बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि एक ही मेडिकल कॉलेज की पूर्व छात्रा होने के बावजूद, दो टीएमसी सांसद और तीन विधायक चुप्पी साधे हुए हैं जो दर्शाता है कि कुछ गड़बड़ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले में एक खास टीएमसी सांसद के भतीजे का नाम बार-बार सामने आ रहा है। मजूमदार ने कहा कि डॉक्टरों की टीम में, उनके व्हाट्सएप ग्रुप में कई ऐसे विषय आए हैं, इसके कुछ स्क्रीनशॉट भी हमारे पास पहुंचे हैं जैसे ड्रग्स, रैकेट, सेक्स रैकेट... एक टीएमसी सांसद के भतीजे का नाम बार-बार आ रहा है। मुझे नहीं पता कि सच्चाई क्या है, लेकिन कुछ गड़बड़ है क्योंकि टीएमसी की इतनी सारी महिला सांसदों के बावजूद, इतनी बड़ी घटना के बाद भी उनमें से एक ने भी ज्यादा कुछ नहीं कहा है। दो टीएमसी सांसद और तीन विधायक उसी मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र हैं, फिर भी उन्हें चुप करा दिया गया है, जो दर्शाता है कि कुछ गड़बड़ है।
इस बीच, विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी (भाजपा) ने गृह सचिव और केंद्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक को पत्र लिखकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सबूतों को और नष्ट होने से रोकने के लिए केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों की तैनाती का अनुरोध किया। अधिकारी ने कहा कि मैंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई बर्बरता के संबंध में माननीय गृह सचिव, गृह मंत्रालय, अजय कुमार भल्ला और माननीय निदेशक, केंद्रीय जांच ब्यूरो को पत्र लिखा है तथा उनसे आरजी कर में साक्ष्यों को और नष्ट होने से रोकने के लिए केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों को तैनात करने का अनुरोध किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited