कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर: बीजेपी ने मांगा ममता बनर्जी का इस्तीफा, आरोपों की लगाई झड़ी, सीएम को कहा ‘निर्ममता’

भाजपा ने दावा किया कि अगर ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनी रहती हैं तो राज्य में कोई भी महिला सुरक्षित महसूस नहीं करेगी। उन्होंने कहा, आपने अपनी नैतिक जिम्मेदारी नहीं निभाई। आपको तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

kolkata rape case

कोलकाता डक्टर रेप-मर्डर केस में सियासी उबाल

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता डॉक्टर रेप-हत्या: मामले की सीबीआई जांच के बीच इस पर सियासत और गरमा गई है। इसे लेकर बीजेपी ने ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगा है। बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कोलकाता में एक डॉक्टर से बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में पीड़िता के बजाय आरोपियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की मांग की। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि अगर ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनी रहती हैं तो राज्य में कोई भी महिला सुरक्षित महसूस नहीं करेगी। उन्होंने कहा, आपने अपनी नैतिक जिम्मेदारी नहीं निभाई। आपको तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

बीजेपी का आरोप, ममता ने आरोपी को बचाने की कोशिश

भाटिया ने आरोप लगाया कि उन्होंने उस अपराध के आरोपी को बचाने की कोशिश की, जिसने पूरे देश को स्तब्ध करके रख दिया है। भाजपा प्रवक्ता ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने से पहले कलकत्ता हाई कोर्ट की ओर से की गई आलोचनात्मक टिप्पणियों का हवाला दिया और मुख्यमंत्री को ‘निर्ममता’ कहकर संबोधित किया। उन्होंने विश्वास जताया कि सीबीआई पूरी जांच सुनिश्चित करेगी और दोषियों को फांसी दी जाएगी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने पहले पीड़िता के माता-पिता को सूचित किया कि उनकी बेटी बीमार है और फिर दावा किया कि उसने आत्महत्या कर ली है।

मां-बांप को शव देखने के लिए तीन घंटे करना पड़ा इंतजार

उन्होंने कहा कि पीड़िता के शव को देखने के लिए माता-पिता को तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा। भाजपा प्रवक्ता ने यह आरोप भी लगाया कि सबूत नष्ट करने और आरोपियों को बचाने की कोशिश की गई। भाटिया ने कहा कि विस्तृत जांच करने से पहले पुलिस ने सामूहिक बलात्कार की संभावना को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें दूसरे कॉलेज में उसी पद पर स्थानांतरित कर दिया। कथित तौर पर आरोपियों को बचाने और मामले को रफादफा करने की कोशिश के लिए ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि पुलिस ने शुरू में प्राथमिकी दर्ज नहीं की और मामले को अप्राकृतिक मौत करार दिया।

ममता ने सीबीआई जांच के लिए इंतजार करने को कहा

ममता बनर्जी ने इस मामले की जांच को लेकर अपनी नाराजगी प्रकट की थी और कहा था कि अगर कुछ दिनों में मामला नहीं सुलझा तो वह इसे सीबीआई को सौंप देंगी। भाटिया ने इसे सबूत नष्ट करने का प्रदेश सरकार की ओर से जानबूझकर किया गया प्रयास करार दिया और कहा कि ऐसे मामलों में पहले 48 घंटे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने संदेशखालि मामले का भी जिक्र किया जिसमें तृणमूल कांग्रेस का एक स्थानीय मजबूत नेता मुख्य आरोपी था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में भी आरोपी को बचाने की कोशिश की और अदालत द्वारा सीबीआई को जांच सौंपे जाने के बाद ही उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

इंडिया गठबंधन की चुप्पी पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में पीड़िता के परिवार ने स्थानीय पुलिस में विश्वास की कमी व्यक्त की है। भाटिया ने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की भी आलोचना की, जिसमें तृणमूल कांग्रेस भी एक महत्वपूर्ण घटक है। उन्होंने कहा कि यह विपक्षी दलों की राजनीतिक संस्कृति ही है जो वे ऐसे मामलों में भी राजनीतिक कारणों से चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने विपक्षी दलों पर बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर चुप्पी साधकर अल्पसंख्यक वोट, खासकर मुसलमानों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
Sukma Encounter छत्तीसगढ़ में मारे गए 10 नक्सली सुकमा में सुरक्षाबलों ने किया एनकाउंटर ओडिशा से आए थे माओवादी

Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ में मारे गए 10 नक्सली, सुकमा में सुरक्षाबलों ने किया एनकाउंटर; ओडिशा से आए थे माओवादी

BJP vs Congress मणिपुर मामले पर खड़गे ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र तो जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर दिया ये जवाब

BJP vs Congress: मणिपुर मामले पर खड़गे ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, तो जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर दिया ये जवाब

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव कोच का शीशा टूटा पुलिस के पहुंचते ही आरोपी फरार

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा टूटा, पुलिस के पहुंचते ही आरोपी फरार

अमेरिका के बराबर हो जाएगा बिहार का सड़क नेटवर्क नितिन गडकरी ने बताया कब तक

अमेरिका के बराबर हो जाएगा बिहार का सड़क नेटवर्क; नितिन गडकरी ने बताया कब तक

आज की ताजा खबर Live 22 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़ कनाडा ने निज्जर हत्याकांड पर अपने देश की मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन तीन देशों की यात्रा के बाद भारत आ रहे पीएम मोदी पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 22 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: कनाडा ने निज्जर हत्याकांड पर अपने देश की मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन, तीन देशों की यात्रा के बाद भारत आ रहे पीएम मोदी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited