कोलकाता रेप-मर्डर केस: आरोपी का मनोवैज्ञानिक टेस्ट करेगी CBI, पूर्व प्राचार्य से लगातार दूसरे दिन पूछताछ

बता दें कि कोलकाता हाई कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। वहीं, घटना को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन जारी है। घटना के विरोध में शनिवार को देश भर में डॉक्टरों ने काम बंद रखते हुए प्रदर्शन किया है।

कोलकाता कांड की देशभर में गूंज

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: सीबीआई कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में आरोपी संजय रॉय का मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन करेगी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) से मनोवैज्ञानिक और व्यवहार विश्लेषकों की एक टीम आवश्यक परीक्षण करने के लिए कोलकाता पहुंची है। सीबीआई पहले ही आरोपी रॉय को हिरासत में ले चुकी है।

पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष से दूसरे दिन भी पूछताछ

प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के संबंध में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष से शनिवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। घटना इसी अस्पताल में हुई थी। एजेंसी शुक्रवार को घोष को पूछताछ के लिए ले गई थी और यह शनिवार देर रात 1:40 बजे तक जारी रही।

वहीं, कोलकाता पुलिस ने 18 अगस्त 2024 से 7 दिनों के लिए आरजी कर अस्पताल के आसपास भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 के तहत धारा 163 लगा दी है। इस दौरान वहां किसी भी सभा, धरने या रैली की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस बीच सीबीआई सूत्रों से खबर मिली है कि सीबीआई टीम में शामिल एक मनोवैज्ञानिक भी कोलकाता पहुंच गए हैं. वह जांच में सीबीआई टीम की मदद करेंगे।

End Of Feed