Kolkata रेपकेस के विरोध में यूपी के मेडिकल कॉलेजों में 8वें दिन भी डॉक्टरों का हड़ताल जारी, स्वास्थ्य सेवाएं बाधित

कोलकाता मेडिकल कोलेज और अस्पताल की एक डॉक्टर के साथ दुष्कर्म को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या करी दी गई। घटना पिछले सप्ताह की है। इसे लेकर तमाम ‘जूनियर डॉक्टर’ काम छोड़कर विरोध कर रहे हैं। जिस कारण मेडिकल सेवाएं बाधित हो गई हैं-

प्रतीकात्मक तस्वीर

Kolkata Rape Case: कोलकाता में पिछले सप्ताह आरजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी के दौरान परास्नातक प्रशिक्षु (पीजीटी) महिला चिकित्सक से कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से कथित बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर तमाम ‘जूनियर डॉक्टर’ के काम छोड़कर विरोध जारी रखने से उत्तर प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सोमवार को आठवें दिन भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं।
ओपीडी और अन्य सेवाएं बाधित
उप्र रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हरदीप जोगी ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल आज आठवें दिन भी जारी रही। आज भी प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में ओपीडी और अन्य सेवाएं बाधित रहीं।’ उन्होंने कहा, ‘‘आज रक्षाबंधन के दिन हम जूनियर डॉक्टर ने ‘काला रक्षा बंधन’ मनाया।’’ डॉ. जोगी ने कहा कि वह उप्र शासन को भी मेडिकल कॉलेजों में काम करने वाले जूनियर डॉक्टर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये पत्र भी लिख रहे हैं।
End Of Feed