Kolkata Doctor Murder: नहीं थम रहा आक्रोश, अब महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टर 'अनिश्चितकालीन हड़ताल' पर

Maharashtra Doctors Strike: कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामला गर्मा गया है और अब महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टर की 13 अगस्त यानी मंगलवार से हड़ताल की घोषणा सामने आई है।

महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टर 'अनिश्चितकालीन हड़ताल' पर

मुख्य बातें
  1. महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टर 13 अगस्त से हड़ताल पर जा रहे हैं
  2. 'मंगलवार से पूरे महाराष्ट्र के अस्पतालों में सभी वैकल्पिक सेवाएं बंद कर दी जाएंगी'
  3. 'डॉक्टर को न्याय दिलाने तक देशभर में मेडिकल सेवाएं प्रभावित रहेंगी'

Kolkata Doctor Rape and Murder Huge outrage: महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टरों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक स्नातकोत्तर ट्रेनी के साथ बलात्कार एवं उसकी हत्या के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे अपने सहयोगियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल पुलिस के अनुसार, महिला स्नातकोत्तर ट्रेनी का शव 9 अगस्त की सुबह अस्पताल के संगोष्ठी कक्ष में पाया गया और अपराध के सिलसिले में शनिवार को एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया।

केंद्रीय एमएआरडी (महाराष्ट्र स्टेट एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स) ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा, 'मंगलवार से पूरे महाराष्ट्र के अस्पतालों में सभी वैकल्पिक सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। सभी आपातकालीन सेवाएं हमेशा की तरह जारी रहेंगी।'

कोलकाता की घटना की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग

केंद्रीय एमएआरडी ने बयान में कहा, 'अपने सहकर्मियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए हम मंगलवार से देशभर में वैकल्पिक सेवाओं को बंद करने का समर्थन करते हैं, जिसमें ओपीडी, वैकल्पिक ओटी, वार्ड ड्यूटी, प्रयोगशाला सेवाएं और शैक्षणिक ड्यूटी शामिल होंगी।' बयान में कोलकाता की घटना की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की गई।

End Of Feed