Kolkata Doctor Rape: FIMA ने आज देशव्यापी OPD सेवाएं बंद करने का किया आह्वान, महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में बड़ा फैसला

Kolkata Doctor Rape: फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने आज देशव्यापी ओपीडी सेवाओं को बंद रखने का आह्वान किया है। एफआईएमए ने पश्चिम बंगाल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से यौन उत्पीड़न और उसकी हत्या के विरोध में यह फैसला लिया है।

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने किया देशव्यापी ओपीडी सेवाओं को बंद रखने का आह्वान

Kolkata Doctor Rape: फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी (PGT) डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न और हत्या के विरोध में 13 अगस्त से देश भर में ओपीडी सेवाएं बंद करने का आह्वान किया है। बता दें, कोलकाता में हुए दुष्कर्म का असर अब पूरे देश में दिखने लगा है। अब कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) ने सोमवार को हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी। रेजिडेंट डॉक्टरों ने सोमवार को कैंडल मार्च निकाला और हड़ताल की घोषणा करते हुए पारदर्शी जांच, जिम्मेदार अधिकारियों के इस्तीफे, पीड़िता के परिवार को पर्याप्त मुआवजा, केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम के क्रियान्वयन और देशभर के सभी मेडिकल कॉलेजों में कार्यस्थल पर सुरक्षा उपायों की मांग की।

जार्ड के अध्यक्ष डॉ. मनोहर सियोल ने कहा कि सभी ओपीडी, ऑपरेशन वार्ड की सेवाएं तत्काल बंद कर दी गई हैं। हालांकि, विरोध के दौरान आपातकालीन आवश्यक सेवाएं अप्रभावित रहेंगी। डॉ. सियोल ने कहा कि आम सभा की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, हम तत्काल प्रभाव से वैकल्पिक सेवाएं बंद करने की घोषणा कर रहे हैं, जब तक कि हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं। हड़ताल के कारण जयपुर के एसएमएस सरकारी अस्पताल और इससे जुड़े अस्पतालों में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी), ऑपरेशन थियेटर (ओटी) और अन्य वार्ड में काम प्रभावित रहेगा।

भारतीय चिकित्सा संघ ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लिखा पत्र

बता दें, इस बीच कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद देश भर में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच भारतीय चिकित्सा संघ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस कड़ी में भारतीय चिकित्सा संघ ने पत्र के जरिए पश्चिम बंगाल राज्य सरकार से अपनी तीन प्रमुख मांगें भी रखी है। आईएमए ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर अपराध को संभव बनाने वाली स्थितियों की जांच करने और कार्यस्थल पर

End Of Feed