Kolkata Doctor Rape-Murder Case: सीबीआई टीम जांच के लिए पहुंची कोलकाता, डॉक्टर रेप-मर्डर केस में खंगालेगी सुराग

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में सीबीआई ने जांच की कमान संभाल ली है। दिल्ली से सीबीआई की टीम पश्चिम बंगाल के कोलकाता में न्यू टाउन राजारहाट में बीएसएफ-दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अधिकारियों के संस्थान पहुंची है।

कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में अब सीबीआई करेगी जांच

मुख्य बातें
  • कोलकाता मर्डर केस की कमान CBI के हाथों में
  • आज दिल्ली से पश्चिम बंगाल पहुंची CBI की स्पेशल टीम
  • सीबीआई पकड़े गए आरोपी की रिमांड ले सकती है

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले को सीबीआई ने पश्चिम बंगाल पुलिस से मंगलवार को टेकओवर कर लिया था। मामले में मंगलवार को ही कोलकाता हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई (CBI) को सौंपी थी। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि मामले की जघन्यता को देखते हुए इसकी जांच के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई स्पेशल टीम जांच के लिए कोलकाता पहुंच गई है। बता दें, दिल्ली से सीबीआई की टीम पश्चिम बंगाल के कोलकाता में न्यू टाउन राजारहाट में बीएसएफ-दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अधिकारियों के संस्थान पहुंची है। कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद, सीबीआई ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है और दिल्ली से एक विशेष चिकित्सा और फोरेंसिक टीम भेजी है।

बता दें, इस बीच फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी (PGT) डॉक्टर के यौन उत्पीड़न और हत्या के साथ एकजुटता में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के साथ चर्चा करने के बाद ओपीडी सेवाओं के अपने देशव्यापी बंद को जारी रखने का फैसला किया है। एक्स पर, एफएआईएमए डॉक्टर्स एसोसिएशन ने घोषणा की हमने पूरे भारत में सभी संबद्ध आरडीए के साथ एक बैठक की। मामला अभी तक हल नहीं हुआ है। अमित शाह और जेपी नड्डा जी हमारी मांग एचसीडब्ल्यू के लिए केंद्रीय सुरक्षा है। कल भी हड़ताल जारी रहेगी। हम आप सभी के साथ खड़े हैं, हमारे प्यारे रेजिडेंट्स।

End Of Feed