Kolkata Doctor Rape-Murder Case: क्या मृत डॉक्टर की कॉल रिकॉर्ड से होगा कोई बड़ा खुलासा? पिता ने CBI से की ये अपील

Kolkata Doctor Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुए बलात्कार और हत्या मामले से जुड़ा लगातार नया अपडेट सामने आ रहा है। इस बीच पीड़िता के पिता ने सीबीआई से बेटी के कॉल रिकॉर्ड सुरक्षित करने की अपील की है। तो क्या कॉल रिकॉर्ड के जरिए इस मामले में कोई बड़ा खुलासा होने वाला है?

पीड़िता के पिता ने सीबीआई से की बड़ी मांग।

Kolkata: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित सरकारी आर.जी.कर अस्पताल में कथित दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकार हुई महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के पिता ने मामले की जांच कर रही सीबीआई से बेटी के कॉल रिकॉर्ड को सुरक्षित करने की अपील की है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक पिता ने एजेंसी को बताया है कि हत्या से महज कुछ घंटे पहले उसने फोन पर अपनी बेटी से बात की थी।

कॉल रिकॉर्ड को सुरक्षित करने का किया अनुरोध

पिता ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को लिखे पत्र में अधिकारियों से अस्पताल में लगे सीसीटीवी की तस्वीरों, खासतौर पर जिस मंजिल पर सेमिनार हॉल है, को भी सुरक्षित रखने की अपील की। महिला प्रशिक्षु चिकित्सक का शव नौ अगस्त की सुबह सेमिनार हॉल में मिला था। सीबीआई सूत्र ने बताया, 'मृतका के पिता ने हमें पत्र लिखा है और हमसे कॉल रिकॉर्ड को सुरक्षित करने का अनुरोध किया है।'

ड्यूटी चार्ट भी बरामद करने का किया अनुरोध

केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि पत्र के साथ अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या की जांच को लेकर यथास्थिति रिपोर्ट 17 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट से साझा की गई। मृतका के पिता ने दो पन्ने के पत्र में बेटी की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए की जा रही जांच में अपनी ‘लाचारी और चिंता’ व्यक्त की। उसने सीबीआई अधिकारियों से ड्यूटी चार्ट भी बरामद करने का अनुरोध किया ताकि पता लगाया जा सके कि आठ अगस्त की रात उनकी बेटी के साथ और कौन-कौन तैनात था।

End Of Feed