Kolkata Gay Marriage: पति रोज पीटता था, दो बच्चों की मां ने लड़की से ही रचा ली शादी

Kolkata Girl Marriage: दोनों ने दावा किया कि भले ही अदालत समलैंगिक विवाह के प्रमाण पत्र की अनुमति नहीं देती है, लेकिन कोई भी नियम उन्हें साथ रहने से नहीं रोकता है इससे पहले भी कोलकाता में ऐसी कई शादियां हो चुकी हैं।

प्रतीकात्मक फोटो

देश में समलैंगिक अधिकारों को लेकर बहस चल रही है। ऐसे में कोलकाता (Kolkata) सेम सेक्स मैरिज (Gay Marriage) का गवाह बना रहा है। यहां पर दो लड़कियों ने एक मंदिर में पारंपरिक तरीके से शादी की।हालांकि, मौसमी दत्ता और मौमिता मजूमदार ने भूतनाथ मंदिर में चुपचाप शादी की, लेकिन बाद में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस खबर को शेयर किया, इस जोड़े ने मीडिया को बताया कि दत्ता पहले से शादीशुदा थीं, उनके दो बच्चे भी हैं।

ये भी पढ़ें-

दत्ता का कहना है कि उनके पति उन्हें रोज मारते पीटते थे, इसलिए वह अपने पति से अलग हो गईं। मेरे दो बच्चे भी हैं और उनकी जिम्मेदारी मेरी है। जोड़े ने बताया कि वह दोनों (मौसमी दत्ता और मौमिता मजूमदार) सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में आए। बाद में, जब उन्होंने शादी करने का फैसला किया, तो मजूमदार ने स्वेच्छा से अपनी साथी (दत्ता) के बच्चों को स्वीकार कर लिया।

End Of Feed