Kolkata Lady Doctor rape and murder: देशव्यापी हड़ताल पर रेजिडेंट डॉक्टर्स, RML-सफदरजंग समेत दिल्ली के 10 सरकारी अस्पताल बंद, लखनऊ में भी बवाल

Kolkata Lady Doctor rape and murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज सरकारी अस्पताल के सेमीनार हॉल में बृहस्पतिवार रात को 32 वर्षीय डॉक्टर का शव अर्द्ध नग्न हालत में मिला था। इस मामले में रेजिडेंट डॉक्टरों में गुस्सा है। सोमवार से रेजिडेंट डॉक्टरों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए देशव्यापी हड़ताल शुरू कर दी है।

दिल्ली AIIMS में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल।

Kolkata Lady Doctor rape and murder Case: कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले में पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक बवाल जारी है। सोमवार को रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अनिश्चतकालीन हड़ताल शुरू कर दी। दिल्ली से लेकर लखनऊ और अन्य बड़े शहरों में रेजिडेंट डॉक्टर्स सड़क पर उतर आए और इस मामले में सीबीआई जांच और डॉक्टरों को उचित सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग कर रहे हैं।

रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते कई सरकारी अस्पतालों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने एक बयान में बताया कि दिल्ली में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, वीएमएमसी और सफदरजंग हॉस्पिटल, दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, जीटीबी, इहबास, डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर मेडिकल कॉलेज तथा राष्ट्रीय क्षय एवं श्वसन रोग संस्थान के चिकित्सक सुबह नौ बजे शुरू हुई इस हड़ताल में शामिल हैं।

लखनऊ में भी हड़ताल पर डॉक्टर्स

रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल का असर अलग-अलग शहरों में भी देखने को मिल रहा है। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में भी रेजिडेंट डॉक्टर्स सड़क पर उतर आए हैं और कामकाज बंद कर दिया है। इन अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बााधितहो रही हैं।

End Of Feed