कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने संभाला कार्यभार, डॉक्टरों की मांग पर विनीत गोयल की छुट्टी

Kolkata New Police Commissioner: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंदोलनकारी रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ बैठक के एक दिन बाद पुलिस विभाग में यह बड़ा फेरबदल किया है। कोलकाता के नये पुलिस आयुक्त बनाये गए वर्मा 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह एडीजी और आईजी (कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

कोलकाता के नए पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा

Kolkata New Police Commissioner: कोलकाता रेप और हत्या मामले में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों की मांग के बाद कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटा दिया गया है। उनकी जगह नए पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने मंगलवार शाम कार्यभार ग्रहण कर लिया। बंगाल सरकार की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार वर्मा को विनीत गोयल की जगह कोलकाता का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंदोलनकारी रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ बैठक के एक दिन बाद पुलिस विभाग में यह बड़ा फेरबदल किया है। बता दें, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटाने की घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात प्रदर्शनकारी चिकित्सकों के साथ बैठक के बाद की थी।

कौन हैं नए पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा

कोलकाता के नये पुलिस आयुक्त बनाये गए वर्मा 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह एडीजी और आईजी (कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। एडीजी और आईजी (कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी अब 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी जावेद शमीम को सौंपी गई है। राज्य सरकार ने कोलकाता पुलिस के उपायुक्त (उत्तर) अभिषेक गुप्ता को भी हटा दिया और उनकी जगह सिलीगुड़ी पुलिस से दीपक सरकार को लाया गया। गुप्ता को ईएफआर द्वितीय बटालियन का सीओ बनाया गया है। वहीं, इससे पहले पुलिस कमिश्नर रहे विनीत गोयल 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) तथा पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) बनाया गया था।

End Of Feed