मुश्किल में Paresh Rawal! Kolkata पुलिस ने भेजा समन; Gujarat में बोले थे- 'बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?'

सीपीएम नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम ने पुलिस को शिकायत देते हुए आरोप लगाया था कि रावल की टिप्पणी बंगाली समुदाय के खिलाफ नफरत और घृणा फैलाने के साथ उनकी भावनाओं को आहत करती है। इसी शिकायत के आधार पर रावल को 12 दिसंबर को तालतला पुलिस थाने में हाजिर होने के लिए कहा गया है।

paresh rawal

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल अपने एक बयान को लेकर सवालों के घेरे में आ गए हैं। मछली पकाने वाली टिप्पणी को लेकर पश्चिम बंगाल में कोलकाता शहर की पुलिस ने मंगलवार (छह दिसंबर, 2022) को उन्हें समन किया। पुलिस उनसे अब इस मामले में पूछताछ करेगी।

दरअसल, उन्होंने बंगालियों और रोहिंग्या रिफ्यूजियों पर कथित तौर पर नस्लीय टिप्पणी की थी। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए चुनाव प्रचार के दौरान वह बोले थे कि अगर बंगाली आपके आसपास रहने लगेंगे तब क्या आप लोग उनके लिए मछली पकाएंगे?

सुनें, परेश रावल ने क्या कहा था?:

उन्होंने कहा था कि अगर आप आम आदमी पार्टी (आप) या फिर कांग्रेस को सत्ता में लाएंगे तो ऐसा ही होगा, इसलिए आपको भाजपा को चुनना चाहिए। हां, महंगाई बढ़ी है और आपके एलपीजी सिलेंडर के दाम भी महंगे हुए हैं, पर जब रोहिंग्या और बांग्लादेशी आपके पास आकर रहेंगे, तब उनका आप क्या करेंगे? क्या आप बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?

रावल की इस टिप्पणी के बाद बंगाल में सड़क से सोशल मीडिया तक भारी बवाल देखने को मिला था। नौबत यह आ गई कि एक्टर को अपने बयान पर माफी मांगनी पड़ी थी और उन्होंने सफाई में कहा था कि वह तो बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के संदर्भ में बात कर रहे थे। वह पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाले बंगालियों की बात नहीं कर रहे थे।

दरअसल, बॉलीवुड एक्टर परेश रावल के बयान को लेकर सीपीएम नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम ने एक दिसंबर, 2022 को पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि रावल ने यह टिप्पणी देकर बंगाली समुदाय के खिलाफ नफरत और घृणा फैलाने के साथ उनकी भावनाओं को आहत किया है। इसी शिकायत के आधार पर रावल को 12 दिसंबर को तालतला पुलिस थाने में हाजिर होने के लिए कहा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited