Kolkata Rape : कोलकाता रेप-मर्डर केस की सुनवाई, ममता सरकार पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, बोला-घटना भयावह, CBI से गुरुवार तक मांगी रिपोर्ट

Kolkata Rape- murder case : कोलकाता रेप एवं मर्डर केस की मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा कि यह घटना बहुत ही भयावह है। इस तरह की घटनाएं जारी नहीं रह सकती। यह सिर्फ कोलकाता का मामला नहीं है।

कोलकाता रेप एंड मर्डर केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।

Kolkata Rape- murder case : कोलकाता रेप एवं मर्डर केस की मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा कि यह घटना बहुत ही भयावह है। इस तरह की घटनाएं जारी नहीं रह सकती। यह सिर्फ कोलकाता का मामला नहीं है। मामले की सुनवाई करते हुए प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा जरूरी है। सुरक्षा पर हम डॉक्टरों से सुझाव मांगेंगे। प्रधान न्यायाधीश ने कहा मामले की जांच कर रही सीबीआई से गुरुवार तक स्थिति रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया है। सीजेआई ने कहा कि कोलकाता की महिला डॉक्टर की फोटो वीडियो, नाम हर जगह है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का पहले भी फैसला है कि बलात्कार पीड़िता की पहचान जाहिर न हो। कोर्ट ने कहा कि पीड़िता के माता-पिता को बॉडी नहीं देखने दी गई।

प्रिंसिपल को बर्खास्त क्यों नहीं किया गया?

कोर्ट ने सवाल किया कि अस्पताल के प्रिंसिपल को बर्खास्त क्यों नहीं किया गया? यही नहीं अपराध के बाद देर रात तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई।

अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में हम एक नेशनल टास्क फोर्स का गठन कर रहे हैं।

End of Article
आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें

Follow Us:
End Of Feed