RG Kar Murder case में हो सकते हैं बड़े खुलासे, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR
Kolkata Rape Case : कोलकाता में महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या मामले पर सीबीआई की जांच जारी है। इसी बीच CBI ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ FIR दर्ज
मुख्य बातें
- सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ दर्ज की FIR
- सीबीआई ने वित्तीय अनिमिययता का मामला दर्ज किया
- कोलकाता पुलिस ने भी पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ दर्ज किया था केस
Kolkata Rape Case : सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने वित्तीय अनिमिययता का मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने करप्शन केस में SIT की रिपोर्ट मिलने के बाद केस दर्ज किया है। CBI ने जांच शुरू कर दी है। बता दें, इससे पहले कोलकाता पुलिस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के साथ धारा 120बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया था।
कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर CBI ने दर्ज किया केस
कलकत्ता हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश के बाद सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर संदीप घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू कर दी है। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर एसआईटी ने आज सुबह निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर जाकर सभी दस्तावेज सौंपे। दस्तावेज मिलने के बाद सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की। सीबीआई ने आज की एफआईआर कॉपी अलीपुर सीजेएम कोर्ट को सौंप दी है।
खबर अपडेट की जा ही है...
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited