कोलकाता रेप कांड: पत्नी संग सड़कों पर उतरेंगे सौरव गांगुली, लगाएंगे न्याय की गुहार

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर मामले को लेकर देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है, इसी कड़ी में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सड़क पर उतरने का मन बनाया है। अपनी पत्नी के साथ वो सड़कों पर उतरकर पीड़िता के लिए न्याय मांगेंगे।

कोलकाता रेप कांड के विरोध में सड़क पर उतरेंगे सौरव गांगुली।

Sourav Ganguly: कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में जहां एक ओर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। कोलकाता समेत देशभर के तमाम शहरों में हजारों लोगों की भीड़ सड़कों पर विरोध दर्ज करा रही है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के मामले में पूरे देश हंगामा मचा हुआ है। इस घटना के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी सड़क पर उतरने का फैसला किया है।

आज कोलकाता की सड़कों पर उतरेंगे गांगुली

कोलकाता की सड़कों पर अपनी पत्नी के साथ सौरव गांगुली उतरेंगे और पीड़िता के लिए न्याय की मांग करेंगे। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष गांगुली अपनी पत्नी डोना गांगुली के साथ आज कोलकाता रेप-मर्डर केस की पीड़िता डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर कोलकाता की सड़कों पर उतरेंगे। सौरव गांगुली के पत्नी डोना एक डान्स स्कूल चलाती हैं और उसमें सैकड़ों लड़कियों को उड़िया नृत्य (Dance) सिखाती हैं।

सौरव गांगुली ने बदल लिया है अपना रुख

कोलकाता रेप एवं मर्डर कांड पर दिए गए अपने बयान के बाद आलोचना का शिकार होने वाले सौरव गांगुली ने अपना रुख बदल लिया है। उन्होंने इस बर्बर रेप एवं मर्डर के खिलाफ और इसके खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शन के साथ अपनी एकजुटता जाहिर करने के लिए पहले X पर अपनी डीपी बदल ली और अब सड़क पर उतरने का फैसला लिया। उन्होंने प्रोफाइल पिक्चर की जगह ब्लैक डॉट लगाया है। गांगुली ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया।
End Of Feed