Kolkata Rape-Murder Case: पीड़िता के माता-पिता को CBI पर भरोसा, जानें कहां तक पहुंची जांच

Kolkata Rape-Murder Case: कोलाकात रेप मर्डर केस की जांच सीबीआई की टीम कर रही है। इसी बीच पीड़िता के माता-पिता ने सीबीआई जांच को लेकर भरोसा जताया है।

फाइल फोटो।

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर कॉलेज व हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या मामले में सीबीआई की जांच चल रही है। इस मामले को लेकर देश भर में गुस्सा देखा जा रहा है। इसी बीच पीड़िता के माता-पिता ने शुक्रवार को सीबीआई जांच पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि वे आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं, जहां नौ अगस्त को उनकी बेटी का शव मिला था।

'सीबीआई पर भरोसा'

चिकित्सक के पिता ने उत्तर 24 परगना जिले में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शुरू से ही हमें लगा कि (राज्य) प्रशासन और पुलिस किसी को बचाने की कोशिश कर रही है, कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि एक अकेला व्यक्ति इस तरह के अपराध को अंजाम नहीं दे सकता। डॉक्टर की मां ने कहा कि उन्हें कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल की बात आश्वस्त करने वाली नहीं लगी। डॉक्टर की मां ने कहा, "हमें लगा कि वे व्यापक तरीके से जांच नहीं कर रहे। वे बहुत जल्दबाजी में थे।"
आपको बता दें कि अस्पताल के सेमिनार हॉल में शव मिलने के एक दिन बाद कोलकाता पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। 13 अगस्त को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी। पीड़िता के पिता ने कहा, "कोलकाता पुलिस ने हमें गुमराह करने की कोशिश की... हमें सीबीआई जांच पर भरोसा है।" उन्होंने कहा कि वे आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सकों के प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, "हम आने वाले दिनों में इस बारे में फैसला करेंगे।"
End Of Feed