Kolkata Rape and murder: अपने ही MP के निशाने पर आईं ममता, सुखेंदु बोले-हिरासत में लेकर पुलिस कमिश्नर से हो पूछताछ, बैकफुट पर TMC

Kolkata Rape and murder: टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर ने कहा है कि पुलिस कमिश्नर और मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल को पहले को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ होनी चाहिए कि आखिर सुसाइड की कहानी किसने और क्यों रची? इस रेप और मर्डर कांड में टीएमसी बुरी तरह घिर गई है। टीएमसी नेताओं को जवाब देते नहीं बन रहा है।

सुखेंदु शेखर ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल।

मुख्य बातें
  • कोलकाता रेप एवं मर्डर कांड में टीएमसी अपने ही नेताओं के निशाने पर आ गई है
  • टीएमसी सांसद ने पुलिस कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की है
  • टीएमसी नेता सुखेंदु शेखर ने पूछा है कि सेमीनार हाल की दीवार क्यों गिरा दी गई
Kolkata Rape and murder: कोलकाता रेप एवं मर्डर कांड मामले में ममता सरकार पहले से ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निशाने पर है। अब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता भी अपनी सरकार की कार्यशैली और रवैये पर सवाल उठाने लगे हैं। टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर ने कहा है कि पुलिस कमिश्नर और मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल को पहले को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ होनी चाहिए कि आखिर सुसाइड की कहानी किसने और क्यों रची? सांसद ने उम्मीद जताई कि मांमले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इस मामले की सच्चाई सामने लाएगी।

सुखेंदु शेखर के सवाल

X पर अपने पोस्ट में टीएमसी सांसद ने कहा कि इस रेप एवं मर्डर कांड की जांच सीबीआई को निष्पक्षता पूर्वक करनी चाहिए। यही नहीं, अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जानी चाहिए। इनसे पूछा जाना चाहिए कि ट्रेनी डॉक्टर की आत्महत्या की स्टोरी किसने और क्यों गढ़ी? सेमीनार हॉल में जहां जघन्य वारदात हुआ उसकी दीवार क्यों तोड़ी गई। रॉय को किसने संरक्षण दिया कि वह इतना शक्तिशाली हो गया। सवाल यह पूछा जाना चाहिए कि जांच में स्निफर डॉग को तीन दिन बाद क्यों लगाया गया? इस तरह के सैकड़ों सवाल हैं। इनसे ये सवाल पूछे जाने चाहिए।
End Of Feed