अस्पताल पहुंचने पर यातना से गुजरा कोलकाता रेप पीड़िता का परिवार, सुनाई आपबीती, शव दिखाने से पहले घंटों कराया इंतजार

Rape and Murder of Trainee Doctor: रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अस्पताल के चेस्ट मेडिसिन विंग के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ने सबसे पहले पीड़ित परिवार को इस घटना के बारे में बताया। सुपरिटेंडेंट ने बताया कि उनकी बेटी ने अस्पताल परिसर में खुदकुशी की है। एक रिश्तेदार ने बताया कि जब वे अस्पताल पहुंचे तो उन्हें करीब तीन घंटे तक इंतजार कराया गया।

न्याय और सुरक्षा की मांग करते डॉक्टर।

मुख्य बातें
  • मामले में कोलकाता पुलिस ने एक 33 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
  • मामले की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है, डॉक्टरों में बेहद गुस्सा है
  • इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है, टीएमसी भाजपा के निशाने पर है

Rape and Murder of Trainee Doctor: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप एवं मर्डर केस में नई बातें सामने आई हैं। पीड़ित परिवार का दावा है कि अस्पताल ने उसके साथ भी बुरा बर्ताव किया। अस्पताल में पहुंचने पर उनकी यातना शुरू हो गई। परिवार का दावा है कि अस्पताल ने उन्हें सूचित किया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है और उसके शव को दिखाने से पहले उन्हें घंटों इंतजार करवाया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबकि मृतक डॉक्टर के पिता ने बताया कि जब उन्हें अस्पताल से फोन आया तो वह समझ गए कि उनकी बेटी के साथ जरूर कुछ हुआ है।

हम न्याय की तो उम्मीद कर ही सकते हैं-पीड़ित पिता

डॉक्टर के पिता ने कहा, 'फोन आने पर मेरी पत्नी रोने लगीं। अस्पताल के लोगों ने बताया कि उनकी बेटी ने खुदकुशी की है और हमें तत्काल अस्पताल पहुंचना चाहिए। हमसे जो भी मिलने के लिए आ रहा हैं, हम उससे न्याय की मांग कर रहे हैं। हमारी लड़की नहीं लौटाई जा सकती लेकिन हम न्याय की उम्मीद तो कर ही सकते हैं।' रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अस्पताल के चेस्ट मेडिसिन विंग के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ने सबसे पहले पीड़ित परिवार को इस घटना के बारे में बताया। सुपरिटेंडेंट ने बताया कि उनकी बेटी ने अस्पताल परिसर में खुदकुशी की है। एक रिश्तेदार ने बताया कि जब वे अस्पताल पहुंचे तो उन्हें करीब तीन घंटे तक इंतजार कराया गया।

End Of Feed