आरजी कर मामला: ममता सरकार के खिलाफ जूनियर डॉक्टर्स का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी, बोले- हम झुकने वाले नहीं

West Bengal: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ जूनियर डॉक्टर्स का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी है। प्रदर्शनकारी चिकित्सकों ने मांगे पूरी करने के 24 घंटे का अल्टीमेटम लिए दिया था। उन्होंने कहा है कि ये अनशन इसलिए है कि राज्य सरकार को यह संदेश दिया जा सके कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, हम झुकने वाले नहीं हैं।

जूनियर डॉक्टर्स का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी।

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता के एस्प्लेनेड में छह जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। ये डॉक्टर सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपनी सहकर्मी के साथ हुए बलात्कार और हत्या के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे हैं। आमरण अनशन पर बैठे छह जूनियर डॉक्टरों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष हैं। वहीं उनके सहकर्मी अपने-अपने मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में मरीजों की सेवा करने के लिए ड्यूटी पर लौट आए हैं।

'जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, हम झुकने वाले नहीं हैं'

पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के एक प्रतिनिधि ने कहा, 'हमने मरीजों के हित को ध्यान में रखते हुए अपनी काम रोकने की हड़ताल वापस ले ली है। लेकिन साथ ही हम छह लोगों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है ताकि राज्य सरकार को यह संदेश दिया जा सके कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, हम झुकने वाले नहीं हैं।'
इस बीच, अनशन कर रहे छह डॉक्टरों में से एक पुलस्त्य आचार्य ने रविवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि उन्होंने कहा कि उन्होंने भूख हड़ताल स्थल के पास एक बायो-टॉयलेट लगाने के लिए कोलकाता पुलिस से अनुमति मांगी है।
End Of Feed