Kolkata Rape & Murder Case: 'अगर ममता बनर्जी... तो बेटी ज़िंदा होती' पीड़िता के पिता का छलका दर्द

Kolkata Rape & Murder Case Update: कोलकाता डॉक्टर बलात्कार-हत्याकांड पीड़िता के पिता ने जघन्य हत्या के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को 'अपने बच्चे' कहा।

kolkata rape murder case

कोलकाता डॉक्टर बलात्कार-हत्याकांड

मुख्य बातें
  • पीड़िता के पिता बोले- 2021 में सीएम ममता ने संदीप घोष के खिलाफ़ कार्रवाई की होती तो उनकी बेटी ज़िंदा होती
  • उन्होंने जघन्य हत्या के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को 'अपने बच्चे' कहा
  • संदीप घोष पर एक पुलिस अधिकारी के साथ सांठगांठ का हिस्सा होने का आरोप भी लगा है

Kolkata Rape & Murder Case Update: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने कहा है कि अगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2021 में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ़ कार्रवाई की होती तो उनकी बेटी ज़िंदा होती।उन्होंने जघन्य हत्या के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को 'अपने बच्चे' कहा।

एएनआई के अनुसार पीड़िता के पिता ने मीडिया से कहा, 'सीबीआई अपना काम कर रही है, हम इस बारे में (जांच) कुछ नहीं कह सकते... जो भी इस हत्या से किसी तरह जुड़े हैं या जो सबूतों से छेड़छाड़ में शामिल हैं, वे सभी जांच के दायरे में हैं... वे (जूनियर डॉक्टर) दर्द के साथ विरोध में बैठे हैं, वे मेरे बच्चों की तरह हैं, हमें उन्हें देखकर दर्द होता है... जिस दिन आरोपियों को सजा मिलेगी, वह हमारी जीत होगी... वर्ष 2021 में भी पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर कई आरोप लगे थे, अगर मुख्यमंत्री ने उस समय संदीप घोष के खिलाफ कार्रवाई की होती, तो आज मेरी बेटी जिंदा होती।'

ये भी पढ़ें- कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने संभाला कार्यभार, डॉक्टरों की मांग पर विनीत गोयल की छुट्टी

शरीर पर 25 आंतरिक और बाहरी चोटों से यौन उत्पीड़न और यातना का पता चला

महिला 9 अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर मृत पाई गई थी, वह अपने व्यस्त कार्य शेड्यूल के बीच आराम करने के लिए कमरे में गई थी। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसके शरीर पर 25 आंतरिक और बाहरी चोटों से यौन उत्पीड़न और यातना का पता चला।

हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने में जानबूझकर देरी की

एजेंसी ने संदीप घोष पर एक पुलिस अधिकारी के साथ सांठगांठ का हिस्सा होने का आरोप लगाया। इसने एक अदालत को बताया कि उसने मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने में जानबूझकर देरी की। उन पर हत्या को आत्महत्या बताने का प्रयास करने का भी आरोप है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited