कोलकाता: अंडरग्राउंड मेट्रो का सुरंग में एक और सफल परीक्षण, 4.8 किलोमीटर दौड़ी ट्रेन

कोलकाता मेट्रो ने 12 अप्रैल को उस समय इतिहास रच दिया था जब उसके द्वारा संचालित ट्रेन ने देश में पहली बार एक नदी में बनी सुरंग में दौड़ लगाई थी।

अंडरग्राउंड मेट्रो का सुरंग में एक और सफल परीक्षण

Kolkata Underwater Metro: कोलकाता मेट्रो का बृहस्पतिवार को हुगली नदी के नीचे बनी एक सुरंग में मेट्रो ट्रेन का परीक्षण किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, यह परीक्षण कोलकाता मेट्रो द्वारा 12 अप्रैल को देश में पहली बार हुगली नदी के नीचे बनी सुरंग में कोलकाता से हावड़ा के बीच एक मेट्रो ट्रेन दौड़ाने का इतिहास रचने के बाद किया गया।

संबंधित खबरें

4.8 किलोमीटर की दूरी

उन्होंने बताया कि हावड़ा मैदान स्टेशन से एस्प्लेनेड के बीच लगभग 4.8 किलोमीटर की दूरी में किया गया परीक्षण सफल रहा। इसके बाद, ट्रेन कोलकाता मेट्रो के कुछ अधिकारियों और मीडियाकर्मियों को लेकर वापस हावड़ा मैदान स्टेशन आई। कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक ए के नंदी ने बताया कि ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के इस खंड को जनता के लिए खोलने से पहले कोलकाता मेट्रो के अधिकारी बड़े पैमाने पर इस तरह के परीक्षण करना जारी रखेंगे।

संबंधित खबरें

12 अप्रैल को रचा था इतिहास

संबंधित खबरें
End Of Feed