'कोचिंग चलाने वालों का हम इलाज करेंगे', कोटा में छात्र के सुसाइड पर मंत्री खाचरियावास की सख्त चेतावनी

Kota Suicide News: मीडिया से बातचीत में प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कोचिंग सेंटर चालक मनमानी और छात्रों को डरा-धमका रहे हैं। हर दूसरे-तीसरे दिन टेस्ट लेने का कोई मतलब नहीं है। मंत्री ने कहा, 'छात्र मेधावी है, इसमें कोई शक नहीं है। छात्रों को कोचिंग करने की जरूरत नहीं है। हम लोगों के समय में बिना कोचिंग गए छात्र आईएएस और आईपीएस बनते थे।

कोटा में रविवार को दो छात्रों ने की खुदकुशी।

Kota Suicide News: कोटा में छात्रों के सुसाइड पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सख्त तेवर अपनाते हुए कोचिंग सेंटर चालकों को चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। खाचरियावास ने कहा कि उन्हें पता चला है कि कोचिंग चालकों के पास बहुत पैसा है लेकिन वे छात्रों को धमका नहीं दे सकते।

'कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता'

मीडिया से बातचीत में कहा कि कोचिंग सेंटर चालक मनमानी और छात्रों को डरा-धमका रहे हैं। हर दूसरे-तीसरे दिन टेस्ट लेने का कोई मतलब नहीं है। मंत्री ने कहा, 'छात्र मेधावी है, इसमें कोई शक नहीं है। छात्रों को कोचिंग करने की जरूरत नहीं है। हम लोगों के समय में बिना कोचिंग गए छात्र आईएएस और आईपीएस बनते थे। कोचिंग सेंटर वाले छात्रों का मनोबल तोड़ते हैं। कोचिंग माफिया के खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे। डीएम और पुलिस अधीक्षक यदि इन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे तो कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।'

छठी मंजिल से छलांग लगा दी

बता दें कि राजस्थान के कोटा में दो अलग-अलग घटनाओं में राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे दो अभ्यर्थियों ने रविवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, अविष्कार संभाजी कासले (17) ने अपराह्न करीब 3.15 बजे जवाहर नगर में अपने कोचिंग संस्थान की इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। कासले ने कुछ मिनट पहले ही कोचिंग संस्थान की तीसरी मंजिल पर एक परीक्षा दी थी। विज्ञान नगर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) धर्मवीर सिंह ने कहा कि कोचिंग संस्थान के कर्मचारी कासले को अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

End Of Feed