वाराणसी के इस थाने में थानेदार की कुर्सी पर विराजमान हैं बाबा काल भैरव, निरीक्षण को नहीं आते IAS-IPS

इस थाने में कभी कोई IAS-ISP​ निरीक्षण करने नहीं आए। मान्यता है कि जिस थाने के कोतवाल ही बाबा काल भैरव हों, वहां का निरीक्षण कौन कर सकता है।

यूपी के इस थाने में थानेदार की कुर्सी पर विराजमान हैं काल भैरव (फोटो- @_vatsalasingh)

यूपी के वाराणसी में एक ऐसा थाना है, जहां थानेदारा की कुर्सी पर आजतक कोई थानेदार नहीं बैठा है। यहां कभी आईएएस और आईपीएस भी निरीक्षण के लिए नहीं आता हैं। यह थाना सीधे बाबा काल भैरव के अंदर आता है, वही यहां के थानेदार हैं और थानेदार की कुर्सी पर भी वही बैठते हैं।

वाराणसी का विशेश्वरगंज स्थित कोतवाली थाने की है कहानी

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार वाराणसी के विशेश्वरगंज के कोतवाली थाने में बाबा काल भैरव पिछले कई सालों से कोतवाल की कुर्सी पर विराजमान हैं। बाबा काल भैरव ही पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाते हैं। बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लेने के बाद थाने के अधिकारी अगली कुर्सी पर बैठ जाते हैं।

कई सालों से चलती आ रही परंपरा

यहां यह परंपरा पिछले कई सालों से चली आ रही है। जब भी कोई थानेदार यहां तैनाती के लिए आता था तो वह अपनी कुर्सी पर नहीं बैठता था। काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव सदैव कोतवाल की कुर्सी पर विराजमान रहते हैं।

End Of Feed