Hyderabad: कृष्णा एक्सप्रेस ट्रेन में बम की धमकी वाली कॉल झूठी निकली

रेलवे विभाग को आदिलाबाद से तिरुपति जाने वाली कृष्णा एक्सप्रेस ट्रेन में बम की धमकी का फोन आया। धमकी भरा कॉल तब किया गया जब ट्रेन मौलाली रेलवे स्टेशन पर थी। हालांकि, बम की धमकी अफवाह निकली।

प्रतीकात्मक फोटो

रेलवे विभाग कोआदिलाबाद से तिरुपति जाने वाली कृष्णा एक्सप्रेस ट्रेन में बम की धमकी का फोन आया। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। वरिष्ठ अधिकारी भी मौलाली रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने पूरी ट्रेन की जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला, गौरतलब है कि ट्रेन कुछ देर में सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचने वाली थी, तभी धमकी भरा फोन आया।

संबंधित खबरें

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के सुरक्षाकर्मियों को भी अलर्ट कर दिया गया है. रेलवे पुलिस ने अज्ञात कॉल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

संबंधित खबरें

गौर हो कि कृष्णा एक्सप्रेस 17406 प्रतिदिन आदिलाबाद और तिरुपति के बीच चलती है। यह आदिलाबाद से रात 8:45 बजे शुरू होती है और अगले दिन सुबह 5:45 बजे सिकंदराबाद पहुंचती है। यह 24 घंटे के बाद तिरुपति पहुंचने के लिए 1,228 किमी की दूरी तय करती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed